Pakistan vs New Zealand : पाकिस्तान टीम के बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में मिली जीत के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम मॉर्डन-डे क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रही है और इसी वजह से वो 170-180 रन लगातार बनाने में कामयाब रहे हैं।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में पांचवां टी20 मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए और जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में 169 रन बनाकर सिमट गई।
मैच के बाद बातचीत के दौरान मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तानी टीम के एप्रोच को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हम एक इंटेंट के तहत खेलने की कोशिश करते हैं और इसी वजह से हमारा स्ट्राइक रेट इतना बेहतरीन रहता है। हमारे हेड कोच अजहर महमूद ने टीम में मीटिंग में बताया था कि हमें कैसे खेलना है। ये तरीका एकदम सिंपल और आसान है, इसी वजह से हम हर एक मैच में 170-180 रन बना रहे हैं। दुर्भाग्य से हम पिछला मैच 4 रन से हार गए लेकिन तीन विकेट गंवाने के बावजूद हम इसके करीब गए। हम मॉर्डन डे क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं।
मोहम्मद यूसुफ के बयान की फैंस ने की आलोचना
वहीं मोहम्मद यूसुफ के इस बयान की कुछ पाकिस्तानी फैंस ने आलोचना की है। उनका कहना है कि 170-180 रन मॉर्डन डे क्रिकेट नहीं है।
170 मॉर्डन डे क्रिकेट नहीं है।
इन लोगों को मॉर्डन-डे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है। आपके एक मॉर्डन टी20 प्लेयर मोहम्मद हैरिस का सेलेक्शन ही नहीं हुआ। जब तक करप्शन, भाई-भतीजावाद और पसंद-नापसंद की चीजें चलती रहेंगी तब तक ये टीम फेल होती रहेगी।
ओह भाई, 170-180 मॉर्डन डे क्रिकेट नहीं है।
पाकिस्तान की बड़ी दिक्कत ये है कि वो आखिर के 10 ओवरों में ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं।
हम मॉर्डन डे गेम किस तरह से खेलते हैं वो समझ से बाहर है। फखर जमान और सैम अयूब ने कौन सी मॉर्डन गेम खेली।
170 मॉर्डन डे क्रिकेट नहीं है, 200 का टार्गेट करिए।
जब आपके बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ हों, तो फिर आप 170-180 से ज्यादा सोच नहीं सकते हैं।