पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले अपना फॉर्म दिखाया है। उन्होंने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम को मैच जिताया। शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लेकर अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में पांचवां टी20 मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए और जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में 169 रन बनाकर सिमट गई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 44 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली। जबकि फखर जमान ने भी 33 गेंद पर 43 रन बनाए। टार्गेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए टिम साइफर्ट ने 33 गेंद पर 52 रन बनाए और निचले क्रम में जोश क्लार्कसन 26 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ की जबरदस्त गेंदबाजी
इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 30 रन देकर 4 विकेट लिए। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं पूरी सीरीज के दौरान अफरीदी ने 8 विकेट लिए और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
शाहीन अफरीदी का फॉर्म पाकिस्तान के लिए काफी अच्छी खबर कही जा सकती है। टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है और ऐसे में जिस तरह से शाहीन शाह अफरीदी ने गेंदबाजी की है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो आगामी वर्ल्ड कप में भी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत का सबब बनने वाले हैं। हाल ही में कप्तानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में जो विवाद हुआ, उसकी वजह से शाहीन अफरीदी का ये परफॉर्मेंस पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक पॉजिटिव चीज है।