पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर एक बड़ा दावा किया है। मोहम्मद आसिफ के मुताबिक पाकिस्तान के गेंदबाजों की उम्र अफिशियल तौर पर जितनी है उससे वो बड़े हैं। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाजों की उम्र पेपर पर तो 17-18 साल है लेकिन वास्तव में वो 27-28 साल के हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के साथ उनके यू-ट्यूब चैनल पर मोहम्मद आसिफ ने ये बात कही। कामरान अकमल ने मोहम्मद आसिफ से पूछा कि इस वक्त के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 20 विकेट क्यों नहीं निकाल पा रहे हैं, जबकि शोएब अख्तर, मोहम्मद आसिफ, वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे गेंदबाज ऐसा करने में सक्षम रहते थे।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीत सकती है
मोहम्मद आसिफ ने इसके जवाब में कहा कि लंबा अरसा हो गया है कि किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज ने 10 विकेट नहीं लिया है। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से शायद 5-6 साल हो गए हैं जब किसी पाकिस्तानी गेंदबाज ने एक मैच में 10 विकेट लिया था। जब मैं गेंदबाजी करता था तो 5 विकेट लिए बगैर नहीं हटता था। इन लड़कों के पास अभी सही जानकारी नहीं है। उन्हें नहीं पता है कि बल्लेबाजों को फ्रंट फुट पर कैसे खिलाया जाए और सिंगल ना देकर विकेट पर कैसे गेंदबाजी की जाए। जब वो विकेट पर गेंद डालते हैं तो वो लेग साइड की तरफ चली जाती है। उनके पास कंट्रोल नहीं है।
पाकिस्तानी गेंदबाजों की उम्र पर मोहम्मद आसिफ ने उठाए सवाल
मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के उम्र को लेकर सवाल उठाए और कहा कि अफिशियल जानकारी गलत है। उन्होंने कहा,
इन गेंदबाजों की उम्र ज्यादा है। पेपर पर भले ही 17-18 साल लिखा है लेकिन वास्तव में ये 27-28 साल से कम नहीं हैं। इसकी वजह ये है कि इनके पास 20-25 गेंदबाजी करने की क्षमता नहीं है। 5-6 ओवरों का स्पेल करने के बाद ये मैदान में नहीं खड़े रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 तेज गेंदबाज जो तीसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव की जगह ले सकते हैं