आईपीएल (IPL) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को अपने तीनों मुकाबले में मिली हार के बाद टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बड़ा बयान दिया है। जिंदल ने खुले तौर पर टीम की आलोचना की और इंटेंट पर भी सवाल उठाये। हालाँकि, उन्होंने फिर से शुरुआत की बात कही है और टीम पर अच्छा करने का भरोसा भी जताया है।
जिंदल का यह ट्वीट भारतीय क्रिकेट के महान ओपनर वीरेंदर सहवाग और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रोहन गावस्कर के उस बयान के बाद आया, जब दोनोंं पूर्व खिलाड़ियों ने दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर की धीमी बल्लेबाजी को लेकर उनकी जमकर आलोचना की थी। गुवाहाटी में खेले गए मैच में वॉर्नर ने 55 गेंदों पर 65 की पारी खेली थी।
टीम में है इंटेंट की कमी - पार्थ जिंदल
पार्थ जिंदल ने अपने ट्वीट में लिखा,
3 मैच, 3 हार - यह देखना बहुत मुश्किल है दिल्ली कैपिटल्स - बल्लेबाजी में पर्याप्त इंटेंट नहीं और फील्डिंग में भी कुछ क्षेत्रों में कमी - हम इस दल में विश्वास रखते हैं - चलो फिर से एकत्रित होकर शुरूआत करते हैं - मुझे इस टीम पर विश्वास है।
ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली की कप्तानी कर रहे डेविड वॉर्नर के लिए अबतक ये सीजन काफी कठिन साबित हुआ है। उनके नेतृत्व में, दिल्ली कैपिटल्स ने इस टी20 टूर्नामेंट के शुरूआती तीनों मुकाबले गंवाए हैं। शनिवार को दिल्ली ने इस सीजन की अपनी तीसरी हार झेली। राजस्थान रॉयल्स द्वारा मिले 200 रनों के लक्ष्य के सामने दिल्ली की पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 142 रन ही बना सकी और उसे 57 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली का अगला मुकाबला मंगलवार, 11 अप्रैल को पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों टीमें इस मैच को जीत कर इस सीजन अपनी पहली जीत करना चाहेंगी।