Pat Cummins and Mitchell Starc set to play All Matches of BGT: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फैंस ने जिस तरह के रोमांच की उम्मीद की थी, उन्हें बिल्कुल उसी तरह का लुत्फ उठाने का मौका मिल रहा है। सीरीज के पहले तीन मैचों में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आई हैं। हालांकि, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा जरूर भारी रहा है। सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से अब मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पैट कमिंस ने एक बड़ा बयान दिया है।
पैट कमिंस ने सीरीज के बाकी मैचों में खेलने को लेकर दी अहम प्रतिक्रिया
दरअसल, पैट कमिंस ने बताया कि वो और मिचेल स्टार्क मेलबर्न और सिडनी में होने वाले दोनों मैचों में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, चोटिल जोश हेजलवुड की वजह एक बार फिर से स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। हेजलवुड की गैरमौजूदगी से स्टार्क और कमिंस की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
बता दें कि तीसरे टेस्ट में हेजलवुड की पिंडली में खिंचाव आ गया था, उसके बाद भी मार्श को सिर्फ दो ओवरों के लिए इस्तेमाल किया गया था। कमिंस और स्टार्क को फिर मोर्चा संभालना पड़ा था। हालांकि, दोनों गेंदबाज इस लिए लम्बे समय तक गेंदबाजी कर पाए क्योंकि बारिश का खलल पड़ने से उन्हें निरंतर आराम मिलता रहा।
तीसरा मैच ड्रा होने के बाद अब दोनों टीमों की कोशिश चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की होगी। मौजूदा समय में सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। कमिंस ने बताया कि उन्हें और स्टार्क को सीरीज के पूरे मैच खेलने में कोई समस्या नहीं है।
इस संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ भी निश्चित नहीं है, हम देखेंगे कि हम कैसे आगे बढ़ते हैं। लेकिन पूरी तरह फिट हैं और मैं इसमें बदलाव की कल्पना नहीं कर सकता। हम वास्तव में अच्छा महसूस कर रहे हैं, मंगलवार को गर्मी थी लेकिन एडिलेड टेस्ट के बाद हमें गेंदबाजी से लगभग सात दिन का ब्रेक मिला था इसलिए हम तरोताजा थे और खेलने के लिए तैयार थे। बारिश की वजह से हमें आराम मिलता रहा।
गौरतलब हो कि अगर सीरीज के बाकी के मैचों में दोनों में से किसी गेंदबाज को आराम दिया जाता, तो ये टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी बात होती। दोनों ही गेंदबाजों ने सीरीज में अब तक भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और अब सीरीज के बाकी दोनों मैचों में ये कहर इसी तरह जारी रहेगा।