डेविड वॉर्नर और मिचेल जॉनसन के बीच विवाद पर कप्‍तान पैट कमिंस ने आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी, कहा- 'हमने एक-दूसरे का काफी...'

Australia Cricket World Cup Players Begin To Arrive Back To Australia In Sydney & Melbourne
पैट कमिंस की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया ने छठी बार विश्‍व कप खिताब जीता

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) और पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अब इस मामले में अपनी चुप्‍पी तोड़ी और कहा कि टीम हमेशा से अपने ओपनर का बचाव करती रही, जो 12 सालों से टीम का हिस्‍सा हैं। कमिंस ने कहा कि वो मिचेल जॉनसन की बातों से सहमत नहीं हैं, लेकिन उन्‍हें अपने विचारों को खुलकर अभिव्‍यक्‍त करने की आजादी है।

याद दिला दें कि मिचेल जॉनसन ने एक अखबार के लिए लिखे संपादकीय में वॉर्नर के खिलाफ जहर उगला था। वॉर्नर ने घोषणा कर दी थी कि पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज उनके करियर की आखिरी टेस्‍ट सीरीज होगी। इस पर जॉनसन तमतमा गए और सवाल दाग दिया कि 37 साल के वॉर्नर को हीरो जैसे विदाई देने की जरुरत क्‍या है? जॉनसन ने इस दौरान वॉर्नर के हालिया खराब टेस्‍ट प्रदर्शन और बॉल टेंपरिंग मामलों पर ध्‍यान खींचा। याद हो कि स्‍टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर दोनों को बॉल टेंपरिंग विवाद में दोषी पाए जाने पर एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था।

पैट कमिंस ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमने एक-दूसरे का काफी बचाव किया है। हम इतने सालों में कई चीजों का सामना करते रहे हैं। मैं डेविड वॉर्नर और स्‍टीव स्मिथ के साथ लगभग दर्जन भर साल से साथ हूं। हम एक-दूसरे को लेकर काफी सुरक्षात्‍मक हैं।'

कमिंस ने कहा कि यह बयान ऑस्‍ट्रेलिया की हालिया सफलता को देखने के बाद गलत समय पर आया है। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से कभी आप इतना याद रखते हैं कि सकारात्‍मक तरीके से आपका समर्थन कितने लोगों ने किया। हम अपने करियर के दौरान बहुत लोगों के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं और हर कोई शानदार व्‍यक्ति है। यह कहना मुश्किल है कि मिचेल जॉनसन को प्रोत्‍साहन कैसे मिलता है। आपको तो यह उनसे ही पूछना पड़ेगा। मगर इस समय ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट का जश्‍न मनाने के लिए हमारे पास कई चीजें हैं। हमारी पुरुष और महिला टीमों ने बेहतरीन सीजन बिताया। हम आगे अच्‍छी तरह बढ़ने जा रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now