ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से शुरू होगा। यह मैच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा। वॉर्नर ने इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने होमग्राउंड सिडनी में आखिरी बार टेस्ट खेलने उतरेंगे। उनके संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अगला सलामी बल्लेबाज कौन होगा, यह सवाल बना हुआ है। हालांकि वॉर्नर के आखिरी टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा है कि आगामी समय में टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव होगा।
सिडनी में होने वाले टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने कहा, ‘टेस्ट मैचों के इस ब्लॉक के बाद हम अगली गर्मियों तक दोबारा नहीं खेलने वाले हैं। इसलिए मुझे तत्काल भविष्य में ऐसा कुछ नहीं दिखता है जो बदलवे वाला होगा। ऑस्ट्रेलियाई ए में युवाओं के लिए कुछ बेहतरीन अवसर आए हैं। वहीं, कुछ वनडे दौरों पर भी कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया। मुझे यकीन है कि आने वाले सालों में बड़ा बदलाव होगा और हम इसके लिए तैयार रहेंगे।’
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमारी टेस्ट टीम की यह प्लेइंग 11 पिछले कुछ समय से काफी शानदार रही है। ऐसे में पिछले कुछ सालों में तीन या चार खिलाड़ियों को ही मौका मिल सका है।’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की इन बातों के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम में डेविड वॉर्नर की जगह पर कौन सा खिलाड़ी बतौर सलामी बल्लेबाज खेलता हुआ नजर आएगा। वॉर्नर की जगह को भरना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि कमिंस ने यह संकेत दे दिया है कि आने वाले सालों में बड़े बदलाव हो सकते हैं।