Pat Cummins Big Statement on Travis Head Wicket Celebration: मेलबर्न में हुए टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रलिया के हाथों 184 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ पैट कमिंस की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, एक समय पर ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मुकाबले को ड्रा करने में कामयाब रहेगी, लेकिन पांचवें दिन टी ब्रेक के बाद पूरा खेल बदल गया। दूसरे सेशन की शुरुआत में भारत ने सबसे पहले ऋषभ पंत एक विकेट खोया था, जिसके बाद ट्रेविस हेड ने अजीबोगरीब सेलिब्रेशन मनाया, जो कि काफी चर्चा में रहा। अब कमिंस ने हेड के सेलिब्रेशन के पीछे की वजह बताई है।
ट्रेविस हेड के सेलिब्रेशन की वजह का हुआ खुलासा
दरअसल, दूसरी पारी में भारत ने बहुत जल्दी ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बीच एक बढ़िया साझेदारी हुई, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम चिंता में आ गई। इस जोड़ी को ट्रेविस हेड ने तोड़ा। वह भारतीय पारी का 59वां ओवर डालने आए और इस ओवर की चौथी गेंद पर पंत को लॉन्ग ऑन पर कैच आउट करवा दिया। पंत का विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों खुशी मनाने लगे। वहीं, हेड ने गंदा इशारा करते हुए एक अनोखा सेलिब्रेशन मनाया। इस सेलेब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने हेड के इस सेलिब्रेशन के पीछे की वजह बताई है। मैच के खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कमिंस से इस सेलिब्रेशन को लेकर सवाल पूछा गया। कमिंस ने हंसते हुए बताया कि हां मैं आपको इसके बारे में बताता हूं। दरअसल, वो दिखा रहे थे कि उनकी उंगली काफी गर्म है और वो उसे बर्फ से भरे कप में डाल रहे हैं। ये सेलिब्रेशन इतना ही था और कुछ नहीं। इससे पहले उसे गाबा में भी एक विकेट मिला था और उसने वहां भी ऐसा ही सेलिब्रेशन किया था।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि इस मुकाबले को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 340 रन का बड़ा टारगेट रखा था। जवाबी पारी में रोहित शर्मा एंड कंपनी 155 रन पर ढेर हो गई। सीरीज का अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।