Pat Cummins Statement ahead KKR vs SRH Match: आईपीएल के 18वें सीजन का कारवां लगातार आगे की तरफ अग्रसर है। जहां इस सीजन में अब रोचक मैचों का सिलसिला शुरू होता जा रहा है। इसी बीच गुरुवार यानी आज एक बहुत बड़ा ब्लॉकबस्टर होने जा रहा है। जहां पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर होने जा रही है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
आईपीएल के इस सीजन का 15वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत की तलाश में उतरेगी। एक तरफ होम टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से करारी हार खेलकर यहां उतरेगी। तो वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। जिसे शुरुआती मैच में धमाकेदार जीत मिली। लेकिन इसके बाद ऑरेंज आर्मी को बैक टू बैक लगातार 2 हार मिली और इस हार ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है।
लगातार 2 हार के बावजूद पैट कमिंस नहीं हैं चिंतित
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत बहुत जरूरी होगी। उन्हें लगातार मिली दो हार से भले ही ऑरेंज आर्मी के फैंस तो काफी निराश होंगे। लेकिन टीम के कप्तान पैट कमिंस को इसकी बिल्कुल भी टेंशन नहीं हैं। और वो केकेआर से होने वाले मैच से पहले पूरी तरह से उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं।
जी हां... सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता से होने वाले मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। कमिंस ने कहा कि,
"अभी दो मैच हारने की चिंता करना जल्दबाजी होगी, उम्मीद है कि हम आगे बढ़ेंगे, जैसा कि मैंने कहा, हमें अपने कुछ विकल्पों पर विचार करना होगा। शायद हमें बस एक या दो चीजें अलग तरीके से करने की जरूरत है और परिणाम बदल जाएंगे।"
कुछ चीजें अलग करने की जरूरत, बदल जाएंगे नतीजे- पैट कमिंस
इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि,
"कुल मिलाकर, खिलाड़ियों ने दिखा दिया है कि वे क्या कर सकते हैं, मुझे नहीं लगता कि हम बहुत ज्यादा बदलाव करेंगे। हम आगे नहीं बढ़ पाए, बोर्ड पर कोई स्कोर नहीं बना पाए। कुछ गलत शॉट, लेकिन खेल के इस फॉर्मेट में डीप में कैच होना आम बात है।
कमिंस ने अपनी टीम को लेकर आगे कहा कि,
"मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ा अंतर है, दूसरे दिन, आप कुछ शॉट के साथ आगे बढ़ते हैं, पिछले दो मैचों में सब कुछ हमारे पक्ष में नहीं रहा, हम पीछे मुड़कर देख सकते हैं और अलग-अलग विकल्पों के बारे में सोच सकते हैं।"