डेविड वॉर्नर ने संन्यास से वापसी की जताई इच्छा, पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's 2nd Test: Day 4 - Source: Getty

Pat Cummins Reacts on David Warner Retirement Reverse Call: ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ होने वाली आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेविड वॉर्नर के संन्यास से वापसी करके खेलने की संभावना से इनकार किया है। बता दें कि वॉर्नर ने इस साल सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले मुकाबले के बाद टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था। 2024 टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान उन्होंने वाइट गेंद क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।

Ad

टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक ऑस्ट्रेलिया को ऐसा बल्लेबाज नहीं मिल पाया है, जो उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने में सफल हो पाया हो। इस बीच वॉर्नर ने भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए अपनी टेस्ट रिटायरमेंट वापस लेने की पेशकश की।

कोड्स स्पोर्ट्स के मुताबिक वॉर्नर ने कहा था,

मैं चयनकर्ताओं का फोन उठाने के लिए हमेशा तैयार हूं। मैं काफी ज्यादा इसको लेकर सीरियस हूं। फरवरी में मेरे आखिरी टेस्ट मैच से लेकर अभी तक खिलाड़ियों ने सिर्फ एक और टेस्ट मैच खेला है तो मेरी भी तैयारी लगभग वैसी ही है। अगर उनको इस सीरीज के लिए मेरी जरूरत है तो मुझे शेफील्ड शील्ड में खेलने पर काफी खुशी होगी। मैंने सही कारणों की वजह से संन्यास लिया था। हालांकि अगर वो मुझे दोबारा टीम में चाहते हैं तो मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है।

हालांकि, ग्रेड क्रिकेटर से बात करते हुए कमिंस ने पहले मजेदार टिप्पणी की और फिर वॉर्नर के साथ अपने हालिया फोन कॉल का खुलासा किया।

उन्होंने कहा,

डेव (वॉर्नर), हम बहुत इच्छुक हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और हम संपर्क में रहेंगे, दोस्त। मैंने कुछ दिन पहले डेव से बात की थी। मुझे याद नहीं कि उन्होंने मुझसे संपर्क किया था या मैंने। उन्होंने पूछा कि (संन्यास से वापसी के बारे में) आप क्या सोचते हैं? और मैंने कहा कि सिडनी थंडर के साथ खेलने के लिए शुभकामनाएं। फॉक्स पर आपकी टिप्पणियों का मुझे इंतजार रहेगा।

गौरतलब हो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार चार की बजाय पांच मुकाबले खेले जाने हैं, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications