AUS vs SA: 'आपने गलत इंसान से सवाल किया', पैट कमिंस ने ऑस्‍ट्रेलिया की जीत के बाद दिया मजेदार जवाब

Australia v South Africa - First Test: Day 2
पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट लिए

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का शानदार आगाज किया और पहला टेस्‍ट तो केवल दूसरे ही दिन 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए और कहा कि सीरीज की शुरूआत शानदार अंदाज में हुई।

पैट कमिंस ने पहला टेस्‍ट जीतने के बाद कहा, 'सीरीज की शानदार शुरूआत रही। हेड और स्मिथ ने जिस तरह हमें शानदार स्‍कोर दिलाया, वो बेहतरीन बात रही। मैं कल अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं था क्‍योंकि हरी पिच पर पहले दिन सही लेंथ पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था। आज के प्रदर्शन से खुश हूं। मेरे ख्‍याल से सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।'

बता दें कि पैट कमिंस ने दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए पांच दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इस मुकाबले में पिच को लेकर सवाल खड़े हुए क्‍योंकि मैच का परिणाम दूसरे दिन के तीसरे सत्र में ही निकल आया। जब कमिंस से पिच के बारे में सवाल किया गया तो उन्‍होंने मजेदार जवाब दिया।

कमिंस ने पिच के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं तो गेंदबाज हूं। आप गलत व्‍यक्ति से सवाल कर रहे हैं।' दरअसल, गाबा की पिच पर गेंदबाजों का बोलबाला रहा। इस मुकाबले में कुल 34 विकेट गिरे, जबकि कुल 504 रन बने।

कमिंस ने कहा, 'हमारी कुछ साझेदारियां अच्‍छी हुईं। कुछ बल्‍लेबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। हेड तो शतक के करीब भी पहुंचे। हम मैच के नतीजे से खुश हैं।'

इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क ने अपने 300 टेस्‍ट शिकार पूरे किए। स्‍टार्क की तारीफ करते हुए कमिंस ने कहा, 'बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लगातार प्रभावित कर रहे हैं। 10 साल खेलना और 300 विकेट लेना शानदार उपलब्धि है। वो लगातार अलग स्‍तर पर पहुंच रहे हैं। राउंड द विकेट से आकर गेंद को बल्‍लेबाज से दूर ले जाना उनकी नई शैली है। वो हमारी टीम के प्रमुख सदस्‍य हैं और लगातार बेहतर कर रहे हैं।'

ऑस्‍ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्‍ट से पहले काफी समय मिला है, जिसके बारे में बात करते हुए कमिंस ने कहा, 'यह अच्‍छा है। अब पूरा ध्‍यान बॉक्सिंग डे टेस्‍ट पर है। हमारा ध्‍यान उसमें बेहतर प्रदर्शन करने पर है। इसका हमें बेसब्री से इंतजार है।'

बता दें कि ब्रिस्‍बेन में खेले गए पहले टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी की और उसकी पहली पारी केवल 152 रन पर ढेर हो गई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 218 रन पर ऑलआउट हुई। मेजबान टीम ने इस तरह पहली पारी के आधार पर 66 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद प्रोटियाज टीम की दूसरी पारी 99 रन पर सिमट गई और ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 34 रन का लक्ष्‍य मिला। कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now