Paul Reiffel poor umpiring: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में फैंस को काफी कुछ देखने को मिला। जहां प्रदर्शन के मामले में कई खिलाड़ी अव्वल रहे, वहीं कुछ फ्लॉप भी रहे। इसके अलावा मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच टकराव भी देखने को मिला। इसके अलावा मैच में मैदानी अंपायर की भूमिका निभा रहे ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। रीफेल के कुछ फैसले समझ के परे माने जा रहे हैं और उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है, साथ ही सुनील गावस्कर और जोनाथन ट्रॉट ने भी उन पर निशाना साधा है।
दरअसल, जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करती नजर आई तो रीफेल ने कई बार जोरदार अपील के बावजूद आउट नहीं दिया और ऐसा ही एक उदाहरण इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान देखने को मिला। रीफेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के खिलाफ मोहम्मद सिराज की एलबीडबल्यू अपील को ठुकरा दिया। डीआरएस के दौरान रीप्ले में दिखाया गया कि गेंद लेग स्टंप को लगने वाली थी, लेकिन रूट को अंपायर के कॉल के कारण नॉट आउट दिया गया। यह घटना चर्चा का विषय रही और सिराज भी अंपायर से खुश नहीं दिखे।
सुनील गावस्कर और जोनाथन ट्रॉट ने पॉल रीफेल की अंपायरिंग पर उठाए सवाल
अंपायर कॉल की वजह से जो रूट को नॉट आउट दिए जाने के बाद, भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा,
"ऐसा नहीं था कि गेंद हल्का लग रही थी, यह स्टंप्स को हिट कर रही थी। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि गेंद इतनी हिली। बस एक ही तसल्ली है कि भारत ने रिव्यू नहीं गंवाया।"
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट भी रीफेल के फैसले से खुश नहीं दिखे और उन्होंने भी कमेंट्री के दौरान कहा,
"मैं तो हैरान हूं। वो गेंद लेग स्टंप के अंदरूनी हिस्से पर लग रही थी। असल में भी, ऐसा लग रहा था कि गेंद स्टंप्स को हिट कर रही है। रूट के लिए ये एक बड़ी राहत है।"
आपको बता दें कि रूट अंपायर के द्वारा मिली लाइफलाइन का ज्यादा देर फायदा नहीं उठा सके और 40 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 192 रन बनाए। 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 58/4 का स्कोर बना लिया। आखिरी दिन उसे जीत के लिए 135 रनों की दरकार होगी।