PBKS के लिए खेल चुके खिलाड़ी ने डेब्यू पर मचाया धमाल, जमकर की छक्कों की बारिश; टूटने से बचा डेविड वॉर्नर का महारिकॉर्ड

WI vs AUS, Mitch Owen, WI vs AUS 1st T20I
बल्लेबाजी के दौरान शॉट खेलते हुए मिच ओवेन (Photo Credit: X/@BBL)

Mitch Owen equals David Waurner Record: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है और पहला मुकाबला किंग्स्टन में खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में कैमरन ग्रीन और मिच ओवेन का अहम योगदान रहा। ओवेन ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में धमाल मचा दिया और एक ताबड़तोड़ पारी खेली। ओवेन ने 27 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली और इस दौरान छह गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इन छक्कों की मदद से ओवेन ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।

Ad

अपने पहले ही मैच में छाए मिच ओवेन

बिग बैश लीग के फाइनल में तबाही मचाने वाले मिच ओवेन को वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर की शुरुआत करने का मौका मिला। कैरेबियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 190 का लक्ष्य रखा था और 78 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। यहां से कैमरान ग्रीन का साथ ओवेन ने दिया और इन दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। ग्रीन ने 26 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली, वहीं ओवेन ने 26 गेंदों में पचासा जड़ा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य के करीब पहुंचाकर दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। हालांकि, ओवेन ने अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।

Ad

डेविड वॉर्नर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके

मिच ओवेन ने अपनी पारी में छह छक्के लगाए, अगर वह एक और छक्का लगा देते तो फिर फुल मेंबर टीम की तरफ से डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाते। उन्होंने अभी अपने ही हमवतन डेविड वॉर्नर की बराबरी की है। वॉर्नर ने साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का पहला टी20 खेला था और 43 गेंदों में 89 रन जड़े थे। इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से भी छह छक्के आए थे। ऐसे में अब ओवेन और वॉर्नर बराबरी पर हैं।

आपको बता दें कि इस मैच में मिच ओवेन ने टी20 क्रिकेट में एक हजार रन का आंकड़ा भी पूरा किया और अब उनके नाम 1010 रन हो गए हैं। उन्होंने ये रन 186.34 की स्ट्राइक रेट से पूरे किए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications