PBKS vs RR Probable Playing 11: आईपीएल 2025 में शनिवार का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होना है। इस सीजन में पहली बार पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान मुल्लांपुर में खेलने के लिए तैयार है। लगातार दो अवे मैच जीतने के बाद पंजाब का आत्मविश्वास काफी अधिक होगा और वह घरेलू मैदान में भी जीत के साथ ही शुरुआत करना चाहेंगे। दूसरी ओर राजस्थान के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और तीन में से दो मैचों में उन्हें हार मिल चुकी है। राजस्थान की टीम जल्द से जल्द वापसी करने की कोशिश में लगी हुई है। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
PBKS vs RR संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: पंजाब के लिए अब तक के दोनों मैच काफी शानदार रहे हैं। उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। बाएं हाथ के ओपनर प्रियांश आर्य ने अच्छे संकेत दिए हैं और उन्हें लगातार मौके मिलने की पूरी उम्मीद है। पिछले मैच में देखा गया था कि लॉकी फर्ग्युसन ने पंजाब के लिए अपना डेब्यू किया था। इस मैच में भी पिछले मैच की ही प्लेइंग इलेवन के खेलने की पूरी उम्मीद है।
संभावित प्लेइंग 11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्युसन। इम्पैक्ट: नेहार वढेरा
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन को अब विकेटकीपिंग के लिए पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है। इसके बाद अब वह कप्तान के तौर पर भी प्लेइंग 11 में वापसी करेंगे। संजू के प्लेइंग इलेवन में वापस आने से अब राजस्थान में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। संजू के नियमित प्लेइंग इलेवन का सदस्य बनने के बाद अब राजस्थान की टीम इम्पैक्ट प्लेयर का अच्छे से इस्तेमाल कर पाएगी।
यशस्वी जायसवाल की फॉर्म जरूर टीम के लिए चिंता का विषय हो सकती है। हालांकि, उन्हें टीम से निकालने के बारे में फिलहाल विचार नहीं होना चाहिए।
संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा। इम्पैक्ट: कुमार कार्तिकेय/तुषार देशपांडे