Sanju Samson Cleared for Wicketkeeping Duty: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को अपने पहले ही दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन फिर उसने अपने तीसरे मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाई। इन मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कमान रियान पराग संभाल रहे थे और विकेटकीपिंग ध्रुव जुरेल कर रहे थे। इसके पीछे बड़ी वजह संजू सैमसन का विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं होना था लेकिन अब यह खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो चुका है और उन्हें BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तरफ से विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभालने की इजाजत मिल गई है। ऐसे में अब सैमसन 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे और साथ ही टीम की कमान भी संभालेंगे।
संजू सैमसन को साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उंगली में चोट लग गई थी और उन्हें फिर सर्जरी भी करानी पड़ी थी। इसी वजह से बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल 2025 के शुरूआती तीन मैचों में सैमसन को सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर ही खेलने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, सीएसके के खिलाफ मैच के बाद सैमसन फील्डिंग और विकेटकीपिंग की अनुमति के लिए गुवाहाटी से सीधे बेंगलुरु गए और अब वह उन्हें पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है।
बता दें कि संजू सैमसन के पूरी तरफ से फिट नहीं होने के कारण राजस्थान रॉयल्स ने पहले तीन मैचों में उनका इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर खिलाया था। संजू सिर्फ बल्लेबाजी करते थे और फिर उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल कर लिया जाता था। हालांकि, अब पूरी तरह फिट होने पर संजू डायरेक्ट प्लेइंग 11 में खेलते नजर आएंगे और विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
बल्ले से सिर्फ एक मैच में ही कमाल कर पाए हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन ने आईपीएल 2025 की शुरुआत काफी अच्छी तरह की थी और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए मौजूदा सीजन के पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा था। उस मैच में संजू ने 37 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद अगली दो पारियों में कुल 33 रन ही उनके बल्ले से आए। ऐसे में आगामी मैचों में संजू से राजस्थान रॉयल्स को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।