पाकिस्तान (Pakistan cricket team) और न्यूजीलैंड (New Zealand cricket team) के बीच दूसरा टेस्ट 2 जनवरी से शुरू होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दूसरे व निर्णायक टेस्ट के लिए एंट्री फीस फ्री कर दी है। इसका मतलब है कि फैंस ग्राउंड में आकर मैच देख सकते हैं और उन्हें टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा।
पीसीबी ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिये इसकी घोषणा की। यह टेस्ट कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ध्यान दिला दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट देखने के लिए स्टेडियम में फैंस कम मात्रा में आए थे। बोर्ड ने फैसला किया है कि आगामी मैच में स्टेडियम में दर्शक माहौल बनाएं, जिसके लिए एंट्री फ्री कर दी गई है।
बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने पिच का पूरा फायदा उठाया। हालांकि, यह टेस्ट आसानी से ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन बाबर आजम ने मैच समाप्त होने से करीब एक घंटे पहले दूसरी पारी घोषित करके मैच में रोमांच बढ़ा दिया।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने 15 ओवर में 138 रन का लक्ष्य रखा। इसका पीछा करते हुए कीवी टीम ने 7.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे। तब अंपायर ने खराब रोशनी के कारण खेल रोकने का फैसला किया और यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 9 जनवरी से होगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीनों वनडे मैच कराची के नेशनल स्टेडियम पर खेले जाएंगे।