'स्टेडियम में बाथरूम और सीटें अच्छी नहीं...',PCB अध्यक्ष ने खुद ही खोल दी पाकिस्तान की पोल; चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर उठे सवाल

पाकिस्तान में स्टेडियम की खस्ता हालत (Photo Credit - @ahtashamriaz22/@ShirazHassan)
पाकिस्तान में स्टेडियम की खस्ता हालत (Photo Credit - @ahtashamriaz22/@ShirazHassan)

PCB Chief Statement On Poor Condition Of Pakistan Stadiums : पाकिस्तान को अगले साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है। हालांकि उससे पहले ही पाकिस्तान के सभी स्टेडियम में बुनियादी सुविधाओं को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने खुद ही अपने स्टेडियम की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान जो स्टेडियम हैं, उनमें सही तरह के बाथरूम और सीटें तक नहीं हैं। इसी वजह से उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ स्टेडियम को मॉर्डन बनाने का फैसला किया।

दरअसल पाकिस्तान में कई सालों से किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन ही नहीं हुआ है। इसी वजह से वहां पर सभी स्टेडियम की हालत बद से बदतर होती गई। कई बार इंटरनेशनल मैचों के दौरान टेंट की कुर्सियां स्टेडियम में देखी गईं और इसके लिए पीसीबी की काफी आलोचना भी हुई। चुंकि अब पाकिस्तान को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है और इसी वजह से पीसीबी अभी से इसकी तैयारियों में जुट गई है। कराची और लाहौर के स्टेडियम को मॉर्डन बनाया जा रहा है।

हमारे स्टेडियम इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से नहीं हैं - मोहसिन नकवी

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के मुताबिक अभी जितने स्टेडियम हैं, उनमें काफी कमी है और इसी वजह से उन्होंने इन स्टेडियम की हालत को सुधारने का फैसला किया। नकवी ने कहा,

‘हमारे स्टेडियम और इंटरनेशनल स्टेडियम में जमीन-आसमान का अंतर है। हमारा कोई भी स्टेडियम इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के आसपास भी नहीं है। ना तो हमारे स्टेडियम की सीटें अच्छी हैं और ना ही बाथरूम अच्छे हैं। मैदान से ऐसा कोई नहीं दृश्य है जिसे आप देख सकते हैं। अगर हमें अपने स्टेडियम को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का बनाना है तो हमें इसे मॉडर्न बनाना होगा।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भले ही पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत ने वहां पर जाकर खेलने से इंकार दिया है। भारत ने सिक्योरिटी का हवाला देकर पाकिस्तान जाने से मना किया है। अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान तो सामने नहीं आया है लेकिन पिछले कुछ सालों के इतिहास को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि इंडियन टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी और तब इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाना पड़ा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now