Pakisan vs England Test Series : पाकिस्तान को हाल ही में अपने होम ग्राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हरा दिया। इसके बाद से ही पाकिस्तान की काफी फजीहत हो रही है। पाकिस्तान को अब अगली टेस्ट सीरीज अपने होम ग्राउंड में इंग्लैंड से खेलनी है। हालांकि इस पर अभी से खतरे के बादल मडंराने लगे हैं। खबरों के मुताबिक इस टेस्ट सीरीज का आयोजन पीसीबी को पाकिस्तान से बाहर कराना पड़ सकता है। इसकी एक बड़ी वजह सामने आई है।
पाकिस्तान को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अपने यहां पर करवाना है। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी से तैयारियों में जुटा हुआ है। कई सारे स्टेडियम को दोबारा बनावाया जा रहा है और इसे नया रूप दिया जा रहा है। चुंकि पाकिस्तान के पास ज्यादा स्टेडियम नहीं हैं। रावलपिंडी, लाहौर, कराची, मुल्तान यही कुछ प्रमुख स्टेडियम पाकिस्तान में हैं। इसी वजह से इन स्टेडियमों में निर्माण कार्य चल रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से स्टेडियम में चल रहा कंस्ट्रक्शन का काम
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जो तीन टेस्ट मैच खेले जाने थे वो मुल्तान, कराची और रावलपिंडी में निर्धारित किए गए थे। हालांकि इन स्टेडियम में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। ऐसे में पीसीबी को यहां से मैच दूसरी जगह शिफ्ट करने पड़ सकते हैं। पाकिस्तान के बाकी स्टेडियम का भी यही हाल है और इसी वजह से ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन बाहर कराया जा सकता है। पीसीबी ने इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन उनके सामने दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है।
अब अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बाहर शिफ्ट करती है तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी इमेज पर असर पड़ेगा। पूरी दुनिया में यही संदेश जाएगा कि पाकिस्तानी टीम अपने यहां पर टेस्ट सीरीज का आयोजन नहीं करवा पाई। चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले पाकिस्तान के लिए यह अच्छी खबर नहीं होगी। इसी वजह से पीसीबी अब काफी मुश्किल में फंस गई है।