Pakistan vs England Test Series: इंग्लैंड टीम आगामी अक्टूबर महीने में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर होगी, इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयारियां सुनिश्चित करने में लगी है। हालांकि, सामने आ रही खबर के मुताबिक पीसीबी के लिए पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज प्रसारण को लेकर एक मुश्किल खड़ी हो गई है। दरअसल, इंग्लैंड में इस सीरीज के प्रसारण को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोई भी ब्रॉडकास्टर नहीं मिल रहा है।
इंग्लैंड टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर रहेगी, जिसका आयोजन 7 अक्टूबर से होगा। ऐसे में सीरीज के लिए प्रसारक ना मिलने से पीसीबी को भारी नुकसान हो सकता है। अभी तक स्काई स्पोर्ट्स इंग्लैंड के मैचों का नियमित ब्रॉडकास्टर रहा है, लेकिन सीरीज में कुछ ही दिन रहने के बावजूद उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। पीसीबी सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने बयान में कहा है कि,
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के प्रसारण को लेकर बातचीत जारी है। पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आयोजन में अभी करीब 7 साप्ताहिक समय बाकी है। ऐसे में हमें पूर्ण आशा है कि इंग्लैंड में मौजूद लोग इस सीरीज का लुत्फ उठा सकेंगे।
Pakistan vs England टेस्ट सीरीज शेड्यूल
1.पहला टेस्ट मैच 7 से 11 अक्टूबर के बीच मुल्तान में खेला जाएगा।
2.दूसरा टेस्ट मैच 15 से 19 अक्टूबर के बीच कराची में खेला जाएगा।
3.तीसरा टेस्ट मैच 24 से 28 अक्टूबर के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा।
आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में प्रसारक न मिलने की समस्या के बाद 2025 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान में क्रिकेट स्टेडियमों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करने का काम जारी है। बीते समय में पाकिस्तान में स्टेडियमों की हालात को लेकर इसे चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन के अनुकूल न होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद से लगातार स्टेडियम में मरम्मत कार्य जारी है। हालांकि, इस बीच पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन कराने की बात कही है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 1945 से 2022 तक कुल 89 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 29 और पाकिस्तान 21 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। साथ ही इस दौरान कुल 39 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।