Pakistan Viv Richards: जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमें टूर्नामेंट को लेकर अपनी रणनीति अभी से बना रही हैं। इस बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स को टीम के साथ जोड़ना चाहती है। पीसीबी कैरेबियाई दिग्गज को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मेंटर बनाने की योजना बना रही है।
विवियन रिचर्ड्स को मेंटर बनाना चाहती है पीसीबी
विवियन रिचर्ड्स साल 2016 में पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए मेंटर की भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाड़ियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। पीसीबी के सूत्रों ने पीटीआई से बात करते हुए बताया, ‘पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी राष्ट्रीय टीम के साथ एक बड़े नाम को जोड़ना चाहते हैं। वह विवियन रिचर्ड्स को टीम का मेंटर बनाना चाहते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के ज्यादातर मुकाबले कैरेबियाई देश में होने हैं, ऐसे में विवियन का घरेलू अनुभव पाकिस्तान टीम को काफी लाभ पहुंचा सकता है।’
पीसीबी के सूत्र ने आगे कहा, ‘सर विवियन रिचर्ड्स के पास वर्ल्ड कप के लिए पहले से कुछ प्रतिबद्धताएं हैं लेकिन चीजों पर काम किया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी उनका बहुत सम्मान करते हैं। अगर कैरेबियाई दिग्गज के साथ पीसीबी का करार हो जाता है तो वह वर्ल्ड कप के दौरान टीम के मेंटर बन सकते हैं।’
पाकिस्तान ने 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को टीम का मेंटर बनाया था। इस दौरान पाकिस्तान 2021 में सेमीफाइनल और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था।
मेंटर के अलावा पीसीबी के सूत्र ने यह भी बताया कि मोहसिन नकवी ने एक विदेशी क्यूरेटर को भी नियुक्त करने के आदेश दिए हैं और ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर टोनी हेमिंग्स को इस पद के लिए एक बड़ा दावेदार माना जा रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले 22 मई से इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टीम की तैयारियों की दृष्टि से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।