फोटो गैलरी: आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की उन चुनिंदा टीमों में शामिल हैं, जोकि पहले सीजन से अभी तक टूर्नामेंट खेल रही हैं और अभी तक खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं। दिल्ली की टीम इसके अलावा अभी तक एक बार भी फाइनल में भी नहीं पहुंची है।

2008 से लेकर 2018 तक दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से आईपीएल में हिस्सा लेने वाले फ्रैंचाइजी ने पिछले साल अपना नाम बदलते हुए दिल्ली कैपिटल्स कर दिया। दिल्ली की टीम 2008, 2009, 2012 और 2019 में अंतिम 4 में पहुंचने में कामयाब हुए हैं।

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर

दिल्ली टीम के प्रदर्शन में निरंतरता में कमी का एक कारण यह भी है कि उन्होंने बहुत ज्यादा बदलाव किए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल के 12 सीजन में 11 खिलाड़ी दिल्ली टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

आइए नजर डालते हैं, जो आईपीएल में दिल्ली टीम के कप्तान रहे हैं:

#) वीरेंदर सहवाग (52 मुकाबलों में 28 जीत और 24 हार)

वीरेंदर सहवाग ने 2008, 2009 और 2012 में दिल्ली की कप्तानी की
वीरेंदर सहवाग ने 2008, 2009 और 2012 में दिल्ली की कप्तानी की

#) गौतम गंभीर (25 मैचों में 12 जीत और 13 हार)

गौतम गंभीर ने 2009, 2010 और 2018 के कुछ मैचों में दिल्ली की कप्तानी
गौतम गंभीर ने 2009, 2010 और 2018 के कुछ मैचों में दिल्ली की कप्तानी

#) दिनेश कार्तिक (6 मैचों में 2 जीत और 4 हार )

दिनेश कार्तिक ने 2010 और 2014 के कुछ मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी
दिनेश कार्तिक ने 2010 और 2014 के कुछ मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी

#) जेम्स होप्स (3 मैचों में 2 हार और एक मैच का नतीजा नहीं)

जेम्स होप्स ने 2011 के 3 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, लेकिन वो टीम को एक भी मैच नहीं जिता पाए
जेम्स होप्स ने 2011 के 3 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, लेकिन वो टीम को एक भी मैच नहीं जिता पाए

#) महेला जयवर्धने (18 मैचों में 6 जीत और 12 में हार )

महेला जयवर्धने ने 2012 और 2013 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, लेकिन उनका रिकॉर्ड काफी खराब रहा
महेला जयवर्धने ने 2012 और 2013 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, लेकिन उनका रिकॉर्ड काफी खराब रहा

#) डेविड वॉर्नर (2 मैचों में दो हार)

डेविड वॉर्नर ने 2013 में दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, लेकिन दोनों मुकाबलों में टीम को हार मिली
डेविड वॉर्नर ने 2013 में दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, लेकिन दोनों मुकाबलों में टीम को हार मिली

#) केविन पीटरसन (11 मैचों में 1 जीत और 10 हार)

केविन पीटरसन ने 2014 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, लेकिन टीम को सिर्फ एक मैच में जीत दिला पाए
केविन पीटरसन ने 2014 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, लेकिन टीम को सिर्फ एक मैच में जीत दिला पाए

#) जेपी डुमिनी (16 मैच में 6 जीत, 9 हार और एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया)

जेपी डुमिनी ने 2015 और 2016 में दिल्ली टीम की कप्तानी की
जेपी डुमिनी ने 2015 और 2016 में दिल्ली टीम की कप्तानी की

#) जहीर खान (23 मैचों में 10 जीत और 13 हार)

जहीर खान ने 2016 और 2017 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, लेकिन उनका रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा
जहीर खान ने 2016 और 2017 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, लेकिन उनका रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा

#) करुण नायर (3 मैचों में 2 जीत और एक हार)

करुण नायर ने 2017 में कुछ मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की
करुण नायर ने 2017 में कुछ मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की

#) श्रेयस अय्यर (24 मैचों में 14 जीत और 10 हार)

श्रेयस अय्यर 2018 से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं और 2019 में टीम को प्लेऑफ तक भी लेकर गए
श्रेयस अय्यर 2018 से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं और 2019 में टीम को प्लेऑफ तक भी लेकर गए

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now