दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की उन चुनिंदा टीमों में शामिल हैं, जोकि पहले सीजन से अभी तक टूर्नामेंट खेल रही हैं और अभी तक खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं। दिल्ली की टीम इसके अलावा अभी तक एक बार भी फाइनल में भी नहीं पहुंची है।
2008 से लेकर 2018 तक दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से आईपीएल में हिस्सा लेने वाले फ्रैंचाइजी ने पिछले साल अपना नाम बदलते हुए दिल्ली कैपिटल्स कर दिया। दिल्ली की टीम 2008, 2009, 2012 और 2019 में अंतिम 4 में पहुंचने में कामयाब हुए हैं।
दिल्ली टीम के प्रदर्शन में निरंतरता में कमी का एक कारण यह भी है कि उन्होंने बहुत ज्यादा बदलाव किए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल के 12 सीजन में 11 खिलाड़ी दिल्ली टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
आइए नजर डालते हैं, जो आईपीएल में दिल्ली टीम के कप्तान रहे हैं:
#) वीरेंदर सहवाग (52 मुकाबलों में 28 जीत और 24 हार)
#) गौतम गंभीर (25 मैचों में 12 जीत और 13 हार)
Trending
#) दिनेश कार्तिक (6 मैचों में 2 जीत और 4 हार )
#) जेम्स होप्स (3 मैचों में 2 हार और एक मैच का नतीजा नहीं)
#) महेला जयवर्धने (18 मैचों में 6 जीत और 12 में हार )
#) डेविड वॉर्नर (2 मैचों में दो हार)
#) केविन पीटरसन (11 मैचों में 1 जीत और 10 हार)
#) जेपी डुमिनी (16 मैच में 6 जीत, 9 हार और एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया)