किंग्स XI पंजाब पहले सीजन से ही आईपीएल का हिस्सा हैं, लेकिन अभी तक टीम एक बार फिर खिताब पर कब्जा नहीं कर पाए हैं। आईपीएल इतिहास में किंग्स XI पंजाब का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में आया था, जब टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि उस सीजन टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में हराया था।इसके अलावा किंग्स XI पंजाब 2008 में ही अंतिम 4 में पहुंचे थे। इसके बाद टीम कई बार प्लेऑफ में पहुंचने के करीब आई, लेकिन हर बार टीम को सफलता नहीं मिली।यह भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल में किंग्स XI पंजाब ने कई कप्तानों को आजमाया है, लेकिन कोई भी टीम को ट्रॉफी नहीं जिता पाया है। आईपीएल 2020 में किंग्स XI पंजाब की कप्तानी केएल राहुल करने वाले थे, लेकिन कोरोनवायरस के कारण टूर्नामेंट को स्थगित किया जा चुका है।आइए नजर डालते हैं, जो आईपीएल में पंजाब टीम के कप्तान रहे हैं:#) युवराज सिंह (29 मैचों में 17 जीत और 12 हार, 58.62 %)युवराज सिंह ने 2008 और 2009 में किंग्स XI पंजाब की कप्तानी की और पहले सीजन में वो टीम को सेमीफाइनल तक लेकर गए थे।