IPL 2024 : इस बार ये टीम जीतेगी आईपीएल का खिताब, मुंबई इंडियंस के पियुष चावला ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

पियूष चावला ने की बड़ी भविष्यवाणी (Photo Credit - IPL)
पियूष चावला ने की बड़ी भविष्यवाणी (Photo Credit - IPL)

Piyush Chawla Predicts KKR Win IPL Trophy : मुंबई इंडियं के प्रमुख स्पिन गेंदबाज पियूष चावला ने आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि इस सीजन कौन सी टीम आईपीएल का टाइटल जीत सकती है। पियूष चावला ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास इस बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की पूरी क्षमता है। हालांक उन्होंने ये भी कहा कि प्लेऑफ में उस दिन कौन अच्छा खेलता है, सबकुछ इस पर डिपेंड रहेगा।

दरअसल केकेआर का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी अच्छा रहा है। वो इसी सीजन प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम हैं। मुंबई इंडियंस को हराकर केकेआर ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। केकेआर की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

KKR की टीम ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है - पियूष चावला

मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच हुए मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पियूष चावला ने केकेआर को ट्रॉफी जीतने का दावेदार बताया। उन्होंने कहा,

जिस तरह से केकेआर के स्पिनर गेंदबाजी कर रहे हैं और जिस तरह से उनकी बैटिंग अभी तक रही है। वो टूर्नामेंट जीत सकते हैं। हालांकि प्लेऑफ्स में फर्क नहीं पड़ता कि आप किस तरह का खेल दिखाकर वहां तक पहुंचे हैं। उस दिन कौन बेहतर खेलेगा, इस पर काफी कुछ डिपेंड करता है। आपको आईपीएल में गेम चेंज करने के लिए सिर्फ 4 ही ओवर चाहिए। केकेआर के पास मोमेंटम है और उनके सभी खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इडेन गार्डेन में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया। बारिश की वजह से मैच 16-16 ओवरों का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए और जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई। केकेआर की टीम ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वो प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बने।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications