आईपीएल 2020 का छठा मुकाबला दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने इस आईपीएल सीजन जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है। उन्होंने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा।इस मुकाबले में के एल राहुल की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब जहां अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी तो वहीं आरसीबी अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेंगे। इस जबरदस्त मुकाबले से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक खेले गए मैचों में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के बारे में बताते हैं।ये भी पढ़ें: आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्टWith a hard-fought win under our belt, we take on the Kings from Punjab tomorrow in Match 2 of the #Dream11IPL. Here’s @navkrish55 with all the info you need to know about the fixture. #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers pic.twitter.com/WrghrcllRx— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 23, 2020आईपीएल में आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हेड डू हेड आंकड़े1.दोनों टीमों के बीच अभी तक मुकाबला बराबरी पर रहा है और दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 12-12 मुकाबले जीते हैं।2.पिछले 4 आईपीएल मुकाबलों में आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने चारों मैच जीते हैं।3.वर्तमान खिलाड़ियों में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आरसीबी के खिलाफ क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए हैं।4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से एबी डीविलियर्स ने पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा 662 रन बनाए हैं।5.युजवेंद्र चहल ने दोनों टीमों के बीच मुकाबलों के दौरान 19 खिलाड़ियों को आउट किया है।6.किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद शमी ने आरसीबी के खिलाफ 2-2 विकेट लिया है।7.पिछली बार जब इन दोनों टीमों के बीच 2014 के आईपीएल सीजन में दुबई में मुकाबला खेला गया था तो किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत हासिल की थी।The calm before the 🌪#SaddaPunjab #WakhraSquad #IPL2020 #KXIPvRCB pic.twitter.com/KkhAODkSbs— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 23, 2020पिछले 4 आईपीएल मुकाबलों में आरसीबी का पलड़ा भारी है लेकिन दुबई में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने बाजी मारी थी। ऐसे में देखना ये है कि इस मुकाबले में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच मुकाबले के दौरान बने आंकड़ों पर एक नजर