गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

India v England - 3rd ODI - Source: Getty
India v England - 3rd ODI - Source: Getty

Gautam Gambhir death Threat case : कश्मीर में हुए पहलगाम हमले की जांच पड़ताल की जा रही है। भारत सरकार ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसले भी लिए है। वहीं आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद उसी दिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली थी, उन्हें यह धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। गौतम गौतम ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी और पुलिस ने देरी ना करते हुए जल्द जांच शुरू कर दी। इस मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी, पुलिस ने इस मामले में गुजरात के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी और उसके परिवार ने बड़ा खुलासा किया है।

Ad

गौतम गंभीर को धमकी भरा मेल भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने 24 अप्रैल को दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी वाले दो ईमेल मिले हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि उन्हें 22 अप्रैल को दोपहर में और शाम के वक्त दो ईमेल मिले थे। इन दोनों में ही लिखा था- ‘IKillU’। यानि मैं तुम्हें मारूंगा। धमकी देने वाले ने खुद को ISIS कश्मीर का हिस्सा बताया था, पहलगाम हमले की वजह से पूरे देश में आक्रोश का माहौल था।

Ad

फिर टीम इंडिया के हेड कोच को इस तरह का मैसेज, गौतम गंभीर को मिली इस खौफनाक धमकी पर दिल्ली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की, जिसके बाद शनिवार 26 अप्रैल को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने एक गुजरात से एक गिरफ्तारी भी की है। बता दें कि गंभीर को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले शख्स की पहचान जिग्नेशसिंह परमार के रूप में हुई है।

आरोपी मानसिक रुप से बीमार है- आरोपी का परिवार

न्यूज एजेंसी ने दिल्ली पुलिस के हवाले से इस मामले के बारे में बताया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जिग्नेशसिंह की उम्र 21 साल है और वह गुजरात का रहने वाला है। आरोपी इंजीनियरिंग स्टूडेंट है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथ कुछ पुख्ता सबूत नहीं लगे, वहीं आरोपी के परिवार का कहना है कि वो मानसिक बीमारियों से जूझ रहा है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में फिलहाल अपनी जांच को जारी रखा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications