IND vs AUS: 3 कारण क्यों प्रसिद्ध कृष्णा को पर्थ टेस्ट में जरूर मिलना चाहिए मौका

Neeraj
India Net Session - ICC Men
India Net Session - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

3 reason why Prasidh Krishna should play Perth test: अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप होने के बाद अब भारत को ऑस्ट्रेलिया में कड़ी चुनौती से गुजरना है। यदि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लगातार तीसरी बार खेलना है तो उन्हें इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना होगा। इस सीरीज को लेकर कई कड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा में से कम से कम दो लोगों की आखिरी सीरीज भी हो सकती है।

Ad

पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल का नाम तय माना जा रहा है। जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए, जिसके कारण उनकी दावेदारी पक्की लग रही है। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं वो तीन कारण जिसकी वजह से प्रसिद्ध को पर्थ टेस्ट में जरूर खिलाया जाना चाहिए।

#1 ऑस्ट्रेलिया की पिचों को सूट करेगी प्रसिद्ध की गेंदबाजी स्टाइल

youtube-cover
Ad

प्रसिद्ध कृष्णा कंधे का इस्तेमाल करते हैं और वह लेंथ हिट करने में माहिर हैं। वह स्विंग की जगह सीम पर अधिक भरोसा करते हैं और गेंद को दोनों तरफ घुमाने में भी माहिर हैं। उनके पास स्वाभाविक गति भी है जो ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के काफी काम आती है। पर्थ की विकेट पर हमेशा अच्छा उछाल देखने को मिलता है और अगर वहां पर आपके पास कंधे का इस्तेमाल करने वाला तेज गेंदबाज हो तो उसे काफी अधिक फायदा मिल सकता है।

#2 टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए के लिए प्रसिद्ध की फॉर्म

न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में बुरी तरह सीरीज हारने के बाद अब भारत को प्लेइंग इलेवन बनाते समय ये ध्यान रखना होगा कि किस खिलाड़ी का फॉर्म कैसा है। कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गए दोनों अनऑफिशियल टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ए के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था। खास करके नई गेंद से उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी की थी। दो मैचों में उन्होंने 17.30 की शानदार औसत के साथ 10 विकेट अपने नाम किए थे। ऑस्ट्रेलिया में उनके फार्म को देखते हुए पहले टेस्ट के लिए उन्हें मौका दिया जा सकता है।

#3 सबसे अधिक गति वाले भारतीय तेज गेंदबाज

भारत में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के बाद आकाशदीप तीसरे गेंदबाज के रूप में अच्छे विकल्प रहे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में आपको ऐसे तेज गेंदबाज चाहिए जो लगातार 140 या उससे ऊपर की गति के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। बुमराह और सिराज का पर्थ टेस्ट में खेलना तय है लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध की स्पीड को देखते हुए मौका दिया जाना चाहिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications