यूएई में पीएसएल के आयोजन को लगा बड़ा झटका, प्रमुख वजह आई सामने

Nitesh
पाकिस्तान सुपर लीग
पाकिस्तान सुपर लीग

यूएई में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आयोजन को बड़ा झटका लगा है। यूएई ने कोरोना वायरस की वजह से ट्रैवल बैन कर दिया है और इसी वजह से पीएसएल का आयोजन खटाई में पड़ सकता है।

इससे पहले खबरें आई थीं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीएसएल के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन यूएई में कराना चाहता है और सभी फ्रेंचाइज भी इस बात से सहमत हैं। लेकिन यात्रा पाबंदियों की वजह से उनके मंसूबों पर पानी फिर सकता है।

ये भी पढ़ें: कामरान अकमल ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में दो खिलाड़ियों को लाने की सलाह दी

पाकिस्तान के यात्रियों पर यूएई ने लगाया बैन, पीएसएल को लगा झटका

पीसीबी जून में पीएसएल मैचों के आयोजन की बात कह रहा था। हालांकि यूएई ने पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश से आने वाले यात्रियों पर बैन लगा दिया है। ये पाबंदियां बुधवार से लागू हो जाएंगीं।

पीसीबी को पूरी तरह उम्मीद थी कि यूएई में बचे हुए मुकाबलों का आयोजन होगा लेकिन ट्रैवल बैन की वजह से उन्हें बड़ा झटका लगा है। पीटीआई से बातचीत में एक सोर्स ने बताया "पीसीबी उम्मीद कर रहा था कि अगले 24 घंटे में चीजें फाइनल हो जाएं क्योंकि दोनों ही देशों में ईद की छुट्टियां हैं। लेकिन यूएई सरकार ने 12 मई तक ये बैन लगा दिया है ऐसे में पीसीबी के पास केवल कराची में मैचों के आयोजन का विकल्प बचा है।"

सोर्स के मुताबिक पीसीबी कराची या पाकिस्तान में कहीं और मैचों का आयोजन नहीं कराना चाहती है। एक और सोर्स ने कहा कि श्रीलंका भी एक विकल्प है लेकिन वहां पर लॉजिस्टिक की दिक्कतें होंगी। इसके अलावा सरकार से कई चीजों की क्लियरेंस भी लेनी पड़ेगी और उस पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से ही मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: "टी20 वर्ल्ड कप भी पोस्टपोन हो सकता है या फिर भारत से बाहर इसका आयोजन कराना पड़ेगा"

Quick Links

Edited by Nitesh