Photo Credit - PSL Twitterपाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन के लिए विदेशी प्लेयर्स की प्लैटिनम कैटेगरी का ऐलान हो गया है। इसमें दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों को पीएसएल ड्रॉफ्ट के प्लैटिनम कैटेगरी में जगह मिली है। पीएसएल 2021 के लिए ड्रॉफ्ट रविवार 10 जनवरी को लाहौर में होगा। ड्रॉफ्ट प्रक्रिया से पहले ऑर्गेनाइजर्स ने पीएसएल के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विदेशी प्लेयर्स की प्लैटिनम कैटेगरी जारी कर दी है। हम आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से प्लेयर शामिल हैं।पीएसएल 2021 ड्रॉफ्ट प्लैटिनम कैटेगरी (विदेशी खिलाड़ी)क्रिस गेल, लेंडल सिमंस, कार्लोस ब्रैथवेट, एविन लेविस, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, एलेक्स हेल्स, मोईन अली, डेविड मलान, टॉम बैंटन, कॉलिन इन्ग्राम, इमरान ताहिर, रिली रोसो, डेविड मिलर, रेसी वेन डर डुसेन, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, थिसारा परेरा, क्रिस लिन, इसुरु उदाना, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, मुस्तफिजुर रहमान और संदीप लामिचाने।✨Platinum Pachees ✨The six franchises will now be making key trade and retention decisions before the #HBLPSLDraft, with each team allowed a maximum of eight retentions ahead of the Draft. Who are your top picks from the Platinum Players roster? #HBLPSL pic.twitter.com/aQXaZOVwwx— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) January 5, 2021ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्डपीएसएल ड्रॉफ्ट से पहले सभी छह फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा आठ प्लेयर को रिटेन कर सकती हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के पिछले सीजन का समापन नवंबर 2020 में हुआ था। कराची किंग्स ने फाइनल में लाहौर कलंदर्स को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था।पाकिस्तान सुपर लीग के अगर विदेशी प्लेयर्स के प्लैटिमन कैटेगरी की लिस्ट देखें तो कई दिग्गज खिलाड़ी इस बार टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। क्रिस गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी के आने की वजह से इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता और बढ़ सकती है। हाल ही में गेल ने कहा था कि उनका अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। वहीं मोर्ने मोर्कल को भी काफी समय बाद फैंस एक्शन में देख सकते हैं।ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने सिडनी टेस्ट मैच के लिए अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन का किया चयन