पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाईटेड को 6 विकेटों से मात दी।
मुल्तान सुल्तांस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान रिजवान ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 32 गेंद पर 5 चौके की मदद से 43 रन बनाए। क्रिस लिन ने भी 14 गेंद पर 32 रनों की धुआंधार पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में जेम्स विंस ने 29 गेंद पर 45 और शोएब मकसूद 27 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: भारतीय वनडे टीम के 2 जबरदस्त खिलाड़ी जिन्हें कभी कप्तानी का मौका नहीं मिला
बाबर आजम ने खेली जबरदस्त पारी
कराची किंग्स ने इस लक्ष्य को बाबर आजम की बेहतरीन पारी की बदौलत 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। बाबर आजम ने 60 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 90 रन बनाए। वहीं जो क्लार्क ने 26 गेंद पर 54 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया।
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो इस्लामाबाद यूनाईटेड की टीम पहले खेलते हुए 17.1 ओवर में सिर्फ 118 रन ही बना सकी। एलेक्स हेल्स ने 27 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली। वहीं हुसैन तलत ने 15 गेंद पर 22 और आसिफ अली ने 12 गेंद पर 19 रन बनाए। पेशावर के कप्तान वहाब रियाज ने सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
जवाब में पेशावर जाल्मी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 6 रन तक ही अपने 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि मिडिल ऑर्डर में टॉम-कोहलेर-कैडमोर ने 46 गेंद पर 46, शोएब मलिक ने 30 गेंद पर नाबाद 29 और हैदर अली ने 18 गेंद पर 36 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 17.1 ओवर में जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें: 2 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों ही प्रारूपों में 25 या उससे ज्यादा शतक लगाए