पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने कराची किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए कराची किंग्स ने सलामी बल्लेबाज शर्जील खान के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत 3 विकेट पर 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में इस्लामाबाद ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस्लामाबाद यूनाईटेड के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम और शर्जील खान ने अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 18.1 ओवरों में 176 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। इस दौरान इस्लामाबाद के गेंदबाजों ने 3 बार विकेट जरुर निकाले लेकिन वो सभी नो बॉल निकले और दोनों ही बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया।
ये भी पढ़ें: क्रिस गेल और राशिद खान पीएसएल में महज दो मैच खेलने के बाद वापस लौटे
शर्जील खान ने जबरदस्त शतक लगाया
शर्जील खान ने अपने पीएसएल करियर का दूसरा शतक लगाया और सिर्फ 59 गेंद पर 9 चौके और 8 छ्क्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान बाबर आजम ने भी 54 गेंद पर 62 रन बनाए। यही वजह रही कि कराची की टीम ने 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया जो इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाईटेड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 1 रन पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कप्तान शादाब खान तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे लेकिन बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि इसके बाद एलेक्स हेल्स ने 21 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 46 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में फहीम अशरफ ने 15 गेंद पर 25 रन बनाए। आखिर में इफ्तिकार अहमद ने 37 गेंद पर 49, हुसैन तलत ने 31 गेंद पर 42 और आसिफ अली ने 9 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
संक्षिप्त स्कोर
कराची किंग्स - 196/3
इस्लामाबाद यूनाईटेड - 197/5
ये भी पढ़ें: प्रमुख टूर्नामेंट की टीमों का हुआ ऐलान, इंग्लैंड में खेलेंगे कई देशों के दिग्गज सितारे