पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 3 विकेटों से मात दी।
पहले मुकाबले की अगर बात करें तो लाहौर कलंदर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का विशाल स्कोर बनाया। मोहम्मद हफीज ने 35 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं समित पटेल ने 20 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाए। जवाब में मुल्तान सुल्तांस ने 16.2 ओवरों में ही इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंद पर 12 चौके की मदद से 76 रन बनाए। वहीं शोएब मकसूद ने भी 41 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली।
ये भी पढ़ें: 2 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों ही प्रारूपों में 25 या उससे ज्यादा शतक लगाए
सरफराज अहमद ने खेली जबरदस्त धुआंधार पारी
दूसरे मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 198 रन बनाए। कप्तान सरफराज अहमद ने 40 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं आजम खान ने 26 गेंद पर 47 रन बनाए। जवाब में पेशावर जाल्मी ने 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 30 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। इसके अलावा हैदर अली ने 29 गेंद पर 50, शोएब मलिक ने 20 गेंद पर 34 और शेरफेन रदरफोर्ड 18 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पिंक बॉल टेस्ट मैच सिर्फ दो दिनों के अंदर खत्म होने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया