पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) के 25वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 76 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 120 रन बनाकर सिमट गई। युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस (30 रन एवं 2 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान राइली रूसो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत काफी बेहतरीन रही। सैम अयूब और कप्तान बाबर आजम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवरों में ही 46 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इस दौरान सैम अयूब ने 12 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 30 रन बनाए। जबकि कप्तान बाबर आजम ने 30 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में टॉम कोहलेर कैडमोर ने 19 गेंद पर 33 और रोवमैन पॉवेल ने 25 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। क्वेटा की तरफ से अकील हुसैन ने 4 ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद आमिर को एक भी विकेट नहीं मिला।
अच्छी शुरुआत के बाद क्वेटा की पारी हुई ढेर
टार्गेट का पीछा करने उतरी क्वेटा की शुरुआत तो काफी अच्छी रही। जेसन रॉय और साउद शकील की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में ही 46 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। जेसन रॉय ने 16 और साउद शकील ने 12 गेंद पर 24 रन बनाए। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई और सिर्फ 76 रन तक 5 विकेट गिर गए। यहां से टीम वापसी कर ही नहीं पाई और 120 रन तक सिमट गई। सैम अयूब ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 20 रन देकर 2 विकेट लिए।