PSL 2025 All 6 Teams Squad: आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और इसमें दुनिया भर के बेहतरीन क्रिकेटर खेल रहे हैं। इस बीच 11 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल के 10वें सीजन का आगाज भी होने जा रहा है। इस बार भी कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन 6 टीमों में कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो पहली बार इस लीग का हिस्सा बने हैं। इसमें डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों का नाम मुख्य रूप से शामिल है।
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में पिछली बार की तरह ही 6 टीमें - इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, पेशावर जाल्मी, लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स शामिल हैं। इस्लामाबाद की कप्तानी शादाब खान के हाथों में है। वहीं कराची टीम की कमान डेविड वॉर्नर संभालेंगे। लाहौर का नेतृत्व शाहीन अफरीदी करेंगे, जबकि मोहम्मद रिजवान के हाथों में मुल्तान टीम की बागडोर है। सऊद शकील क्वेटा की कप्तानी करेंगे।
इस आर्टिकल में हम पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा ले रही सभी 6 टीमों के स्क्वाड की जानकरी देने जा रहे हैं। जानिए किस टीम में कौन सा खिलाड़ी शामिल है।
PSL 2025 में हिस्सा ले रही सभी टीमों का स्क्वाड
इस्लामाबाद यूनाइटेड: शादाब खान (कप्तान), नसीम शाह, मैथ्यू शॉर्ट, आजम खान, इमाद वसीम, जेसन होल्डर, हैदर अली, सलमान अली आगा, बेंजामिन द्वारशुइस, कॉलिन मुनरो, सलमान इरशाद, एंड्रीज़ गौस, रुम्मन रईस, मोहम्मद नवाज, रासी वैन डर डुसेन, राइली मेरेडिथ, हुनैन शाह, साद मसूद, मुहम्मद शहजाद, शाहिबजादा फरमान
कराची किंग्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), एडम मिल्ने, अब्बास अफरीदी, हसन अली, जेम्स विंस, खुशदिल शाह, आमेर जमाल, इरफान खान नियाजी, शान मसूद, अराफात मिन्हास, लिटन दास, मीर हमजा, टिम साइफर्ट, जाहिद महमूद, फवाद अली, रियाजुल्लाह, केन विलियमसन, मोहम्मद नबी, ओमैर बिन युसूफ, मिर्जा मॉमून
लाहौर कलंदर्स: शाहीन अफरीदी (कप्तान), फखर जमान, डैरिल मिचेल, हारिस रऊफ, कुसल परेरा, सिकंदर रजा, अब्दुल्ला शफीक, जहांदाद खान, जमान खान, आसिफ अली, आसिफ अफरीदी, डेविड वीजे, मोहम्मद अखलाक, रिशद हुसैन, मुहम्मद अज़ाब, मोमिन कमर, मोहम्मद नईम, सैम बिलिंग्स, सलमान अली मिर्जा, टॉम करन
मुल्तान सुल्तांस: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, उसामा मीर, डेविड विली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान खान, क्रिस जॉर्डन, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, आकिफ जावेद, गुडाकेश मोटी, जोश लिटिल, फैसल अकरम, तैय्यब ताहिर, उबैद शाह, शाहिद अजीज, जॉनसन चार्ल्स, मुहम्मद आमिर बर्की, शाई होप, यासिर खान
पेशावर जाल्मी: बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, टॉम कोहलर-कैडमोर, जॉर्ज लिंडे, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, अब्दुल समद, हुसैन तलत, नाहिद राणा, आरिफ याकूब, नजीबुल्लाह जादरान, मैक्स ब्रयांट, मेहरान मुमताज, सुफ़यान मोकीम, अली राजा, माज सदाकत, अहमद डेनियल, अलजारी जोसफ, मिचेल ओवेन, ल्यूक वुड
क्वेटा ग्लैडिएटर्स: सऊद शकील (कप्तान), फहीम अशरफ, फिन एलन, मार्क चैपमैन, अबरार अहमद, मोहम्मद आमिर, राइली रूसो, अकील होसेन, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसीबुल्लाह खान, ख्वाजा नफे, काइल जेमिसन, खुर्रम शहजाद, उस्मान तारिक, मोहम्मद जीशान, हसन नवाज, दानिश अजीज, कुसल मेंडिस, सीन एबॉट, शोएब मलिक, अली मजीद