Karachi Kings vs Islamabad United : पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार को कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने कराची किंग्स को 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टारगेट को 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान को उनके जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी कराची किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट 37 गेंद पर 30 रन ही बना सके। जबकि कप्तान डेविड वॉर्नर 4 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। जेम्स विंस भी सिर्फ 4 ही रन बनाकर आउट हो गए। साद बेग ने 17 गेंद पर 4 चौके की मदद से 20 रन बनाए। खुशदिल शाह भी कोई कमाल नहीं कर पाए और 23 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम में अब्बास अफरीदी ने 9 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस्लामाबाद की तरफ से शादाब खान ने सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए।
शादाब खान ने बल्लेबाजी में भी किया शानदार प्रदर्शन
टारगेट का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाईटेड के लिए उनके सलामी बल्लेबाजों ने जबरदस्त बेहतरीन पारी खेली। साहिबजादा फरहान ने 18 गेंद पर 5 चौका और 1 छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली। जबकि आजम खान ने 30 गेंद पर 3 चौका और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली। कॉलिन मुनरो सिर्फ 4 ही रन बना सके। कप्तान शादाब खान ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 40 गेंद पर 5 चौका और 2 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम एकतरफा जीत हासिल करने में कामयाब रही।