"अगले मैच में रोटी मेकर देना"- PSL 2025 में धाकड़ खिलाड़ी को इनाम में मिला हेयर ड्रायर, फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक 

PSL 2025, James Vince, Karachi Kings, Multan Sultans
जेम्स विंस हेयर ड्रायर लेते हुए (Pc: X@KarachiKingsARY snapshots)

Fans Troll PSL 2025: भारत में IPL 2025 की धूम मची हुई है। 11 अप्रैल से पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज हुआ। टूर्नामेंट का तीसरा मैच कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया, जिसमें कराची की टीम 4 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। इस मैच के बाद कराची किंग्स की टीम के ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है।

Ad

दरअसल, इस कराची के लिए इस मैच के हीरो जेम्स विंस रहे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। मैच के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया और उन्हें इनाम के तौर पर हेयर ड्रायर दिया गया। इस वाकये का वीडियो कराची किंग्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसकी वजह से अब पूरी लीग का मजाक उड़ाया जा रहा है।

Ad

जेम्स विंस को हेयर ड्रायर मिलने के बाद आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad

(अगले मैच में डिनर सेट देना इनको।)

Ad

(अगले मुकाबले में रोटी मेकर देना।)

Ad

(पाकिस्तान में हेयर ड्रायर रेयर और महंगा है।)

Ad

(भारत के लोकल टूर्नामेंट में बाइक देते हैं मैन ऑफ द मैच वालों को और पाकिस्तान में हेयर ड्रायर।)

Ad

(भाई शर्म आती होगी थोड़ी सी।)

Ad

(कौन आईडिया देता है ये सब यार, फिर बोलते हो कि ट्रोल करते हैं बहुत ज्यादा।)

Ad

(खुद मजाक उड़वा रहे हो अपना।)

Ad

(इन लोगों ने तो सच में पीएसएल का मतलब पैसे की कमी लीग बना लिया है मतलब सीरियसली हेयर ड्रायर अवॉर्ड में दिया जा रहा है।)

Ad

(आईपीएल में फिल साल्ट को आरसीबी के लिए एक कैच पकड़ने के लिए महंगी घड़ी मिली थी। पीएसएल में विंस को मैन ऑफ द मैच बनने के बाद हेयर ड्रायर मिला।)

डेविड वॉर्नर की टीम ने जीत के साथ की अभियान की शुरुआत

कराची किंग्स की कमान इस बार पीएसएल में डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं। उनकी कप्तान में टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। मुल्तान ने कराची के सामने जीत के लिए 235 रन का टारगेट रखा था, जिसे उसने 19.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विंस ने कमाल की पारी खेलते हुए 43 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications