Fire PSL Teams Hotel in Pakistan: पाकिस्तान में आज से PSL 2025 की शुरुआत हो रही है। इस मेगा इवेंट के आगाज से पहले ही एक बड़ा ड्रामा शुरू हो गया है। दरअसल, शुक्रवार की दोपहर को इस्लामाबाद के सेरेना होटल की छठी मंजिल पर आग लग गई, जहां वर्तमान में पीएसएल टीमों के खिलाड़ी ठहरे हुए हैं। आग लगने की वजह से पूरा होटल धुएं से घिरा हुआ नजर आया। इस वाकये के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जा है कि यह घटना खिलाड़ियों के स्टेडियम के लिए रवाना होने से पहले हुई।
इस बीच जिला प्रशासन ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि आग ऊपरी मंजिल पर लगी थी और फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। साथ ही अधिकारियों ने खुलासा किया कि ये आग किस भी तरह के आतंकवादी हमले की वजह से नहीं लगी थी।
इस दौरान राहत वाली बात ये रही कि इस दुर्घटना में कोई भी खिलाड़ी, होटल स्टाफ मेंबर या अन्य कर्मचारी घायल नहीं हुआ है। हालांकि, एहतियात के तौर पर उन्हें बाहर निकाल लिया गया। साथ ही आस-पास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई, जिससे यातायात संबंधी समस्याएं पैदा हो गईं।
आप भी देखें इस घटना के वीडियो:
पीएसएल के सीईओ सलमान नसीर ने इस घटना के बारे में बात करत हुए समा टीवी से कहा, "किसी भी खिलाड़ी या फ्रेंचाइजी मेंबर को कोई परेशानी नहीं हुई। आग को समय रहते बुझा दिया गया। यह होटल के अंदरूनी हिस्से में नहीं फैली। फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग बुझाने के लिए तुरंत अभियान शुरू कर दिया था।"
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की छह टीमों ने मदद की, इस दौरान करीब 50 कर्मचारियों ने पूरा जोर लगाया। उन्होंने आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
वहीं, अगर टूर्नामेंट की बात करें, इसका आगाज 11 अप्रैल से हुआ है और फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा। इस दौरान 6 टीमें ट्रॉफी जीतने की रेस में शामिल हैं। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर 5 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।