पीएसएल के दौरान बाबर आजम ने जड़ा चौका तो मोहम्मद आमिर ने गुस्से में फेंकी गेंद

Pakistan Nets Session
मोहम्मद आमिर और बाबर आजम के बीच जबरदस्त बैटल देखने को मिला

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का दूसरा मुकाबला कराची किंग्स और बाबर आजम की पेशावर जाल्मी के बीच हुआ। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले से ज्यादा फैंस की निगाहें बाबर आजम और मोहम्मद आमिर के बैटल पर थीं। मोहम्मद आमिर ने हाल ही में बाबर आजम को लेकर जो बयान दिया था उसके बाद लोग और इस बैटल को देखने के लिए उत्सुक थे। वहीं इस मुकाबले के दौरान बाबर आजम ने मोहम्मद आमिर को चौका जड़ दिया और इसके बाद आमिर काफी गुस्सा हो गए।

पहले खेलते हुए पेशावर जाल्मी ने 5 विकेट पर 199 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए कराची किंग्स 197 रन ही बना पाई और उन्हें सिर्फ दो रनों से हार का सामना करना पड़ा। पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आज़म ने 46 गेंदों में 68 रन बनाए और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

मोहम्मद आमिर ने गुस्से में गेंद उठाकर बाबर आजम की दिशा में फेंकी

मैच के दौरान बाबर आजम ने मोहम्मद आमिर के खिलाफ पहले ही ओवर में एक शानदार कवर ड्राइव लगाया। इसके बाद छठे ओवर में एक बार फिर दोनों गेंदबाजों का आमना-सामना हुआ। इस बार आमिर ने कमजोर गेंद डाली और बाबर ने उसे बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया और इससे आमिर गुस्से में आ गए। इसके बाद अगली गेंद पर बाबर आजम ने एक बेहतरीन डिफेंसिव शॉट खेला जो सीधा आमिर के पास गया। इसके बाद आमिर ने गेंद को उठाकर बाबर की दिशा में फेंक दिया। हालांकि गेंद उनको नहीं लगी और उसे विकेटकीपर ने कलेक्ट किया।

आपको बता दें कि हाल ही में मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम को लेकर कहा था कि वो उन्हें पुछल्ले बल्लेबाजों की तरह ही समझते हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बाबर आजम भी मेरे लिए उसी तरह के बल्लेबाज हैं जैसे पुछल्ले बल्लेबाज खेलते हैं। मेरा काम है विकेट लेना और मैं उसकी कोशिश करुंगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now