अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के लेग स्पिनर कैस अहमद (Qais Ahmad) वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने केंट टीम के साथ आगामी सीजन के लिए करार किया है। वो काउंटी चैंपियनशिप के दो मैचों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।
कैस अहमद अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। केंट टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने के बाद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं वाइटैलिटी ब्लास्ट में खेलने के लिए उत्साहित हूं। मैं कोलंबो किंग्स में इससे पहले डेनियल बेल-ड्रुमोंड के साथ खेल चुका हूं और वहां पर मैंने काफी कुछ केंट के बारे में सुना है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करुंगा।
ये भी पढ़ें: "चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद मैं अपने दो विकेटों से सबसे ज्यादा प्रभावित था"
कैस अहमद दुनिया की कई टी20 लीग्स में खेल चुके हैं
कैस अहमद की अगर बात करें तो वो दुनिया की कई बेहतरीन टी20 लीग्स में खेल चुके हैं। अभी तक कैस अहमद ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, बिग बैश लीग और लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया है। उन्होंने अपने टी20 करियर में कुल 67 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 7.15 की अच्छी इकॉनमी रेट के साथ 77 विकेट चटकाए हैं।
कैस अहमद ने पिछले सीजन ग्लूस्टरशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वो कॉन्ट्रैक्ट रद्द हो गया था। द हंड्रेड के पहले सीजन में भी वो वेल्स फायर की टीम का हिस्सा हैं। केंट के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने कहा,
कैस अहमद जैसे बेहतरीन स्पिनर का हम स्वागत करते हैं। इससे हमारे गेंदबाजी अटैक में विविधता आएगी। वो कुछ काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। वो एक बेहतरीन टैलेंटेड प्लेयर हैं और दुनिया भर की टी20 लीग्स में अपनी क्षमता दिखाई है।
ये भी पढ़ें: स्टुअर्ट ब्रॉड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर उठाए सवाल, बड़ी प्रतिक्रिया दी