इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस टीम को 86 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया में जारी 4 ए-टीमों की सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड को 86 रनों से हराया। पिछले 3 मैचों में भारत की दूसरी जीत है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने करुण नायर के 72 रनों की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड 218 रन ही बना सकी। भारत की ओऱ से जयदेव उनदकट और धवल कुलकर्णी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए जबकि युज़वेंद्र चहल ने किफायती बॉलिंग करते हुए 2 विकेट झटके। भारतीय टीम के लिए जीत बेहद मायने रखती हैं क्योंकि टीम इंडिया अपने पहले मैच में सिर्फ 55 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड के खिलाफ संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 42 बॉल में 54 रन बनाए, जिसकी मदद से इंडिया ए ने 300 का आंकडा पार किया। श्रेयस अय्यर और केदार जाधव ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड का हिस्सा रहे भारतीय मूल के बॉलर 18 साल के अर्जुन नायर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 36 रन दिए। उन्होंने करुण नायर को अपना शिकार बनाया। माइकल नेसर और टॉम ओ डोनेल ने 2-2 विकेट लिए। जयदेव उनदकट ने परफॉर्मेंस स्कवॉड को शुरुआती झटका दिया। दूसरे विकेट के लिए हिल्टन कार्टराइट और सैम हेजलैट ने 115 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की विकेंटों का पतन लगातार शुरु हो गया। दूसरी और तीसरी विकेट गिर जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की नेेशनल परफॉर्मेंस टीम के हाथ से मुकाबला निकलता गया औऱ टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज हार के अंतर को कम करने के लिए खेलते रहे। टीम के बल्लेबाजों की तरह ही बॉलर्स का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा। टीम के 5 बॉलर्स को विकटें मिली, जिसकी वजह से टीम को बड़ी जीत हासिल हुई। टीम इंडिया का अगला मुकाबला गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। भारतीय टीम का ये साउथ अफ्रीका के साथ दूसरा मैच होगा। भारतीय टीम ने इससे पहले खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ए को 3 विकेट से हराया थामैच का स्कोरकार्ड: इंडिया ए : 304/7 (करुण नायर-72, संंजू सैमसन-54, अर्जुन नायर 1/36) नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड : 218 ऑलआउट, 45 ओवर (हिल्टन कार्टराइट-65, धवल कुलकर्णी-3/38, जयदेव उनदकट 3/43)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications