R Devraj manager joins Team India: रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सेमीफाइनल से पहले अचानक टीम का साथ छोड़कर जाने वाले मैनेजर आर देवराज वापस टीम के साथ जुड़ चुके हैं। मां का निधन होने के कारण उन्हें अचानक दुबई से वापस आना पड़ा था। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवराज को इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का मैनेजर बनाया गया है। उनके आने से टीम को थोड़ा सुकून मिला होगा और वे फाइनल से पहले अपनी तैयारियों को अच्छे से अंजाम देना चाहेंगे।
दुबई में Champions Trophy फाइनल में कौन मारेगा बाजी?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहे फाइनल में कौन सी टीम बाजी मारेगी इसको लेकर कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है। कीवी टीम ने जहां भारत के खिलाफ एक हार के अलावा अन्य मैचों में दबदबे के साथ जीत हासिल की है तो वहीं टीम इंडिया को अब तक एक भी हार नहीं मिली है। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए भारतीय टीम को अपनी रणनीतियों पर फिर से काम करना होगा। कीवी टीम की बल्लेबाजी काफी शानदार है, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें पूरी तरह परास्त कर दिया था। एक बार फिर वही भारत के लिए सबसे अहम हथियार होंगे और कीवी टीम उनसे निपटने के लिए जरूर कोई प्लान बनाकर मैदान में उतरेगी।
भारत के लिए फिलहाल अधिक बदलाव करने की जरूरत नहीं दिख रही है क्योंकि उनकी टीम का बैलेंस काफी शानदार रहा है। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा के अलावा हर किसी ने शानदार लय दिखाई है। हालांकि, रोहित भी टीम को तेज शुरुआत दिला रहे हैं लेकिन टीम को उनसे अहम मैच में बड़ी पारी की जरूरत होगी। गेंदबाजी में भारतीय टीम काफी अच्छा काम कर रही है लेकिन मैच का परिणाम काफी हद तक पिच पर निर्भर रहेगा। सेमीफाइनल मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच इस टूर्नामेंट में दुबई में खेले गए मैचों में इस्तेमाल हुई सबसे अच्छी पिच रही थी। इस मैच में देखा गया था कि बल्लेबाजी करनी अन्य पिचों की अपेक्षा आसान रही थी।