KKR के ओपनर की बेहतरीन पारी गई बेकार, SRH के बल्लेबाज ने अपनी टीम को दिलाई जीत

रहमानुल्लाह गुरबाज और एडेन मार्करम (Photo Credit - @PathakRidhima/@IPL)
रहमानुल्लाह गुरबाज और एडेन मार्करम (Photo Credit - @PathakRidhima/@IPL)

Afghanistan vs South Africa, 3rd ODI : दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने शारजाह में खेले गए तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 34 ओवर में सिर्फ 169 रन पर सिमट गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने इस टार्गेट को 33 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्करम ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला सही नहीं साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज अब्दुल मलिक 9 और रहमत शाह मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी भी सिर्फ 10 ही रन बना सके। वहीं अजमतुल्लाह ओमरजई सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

रहमानुल्लाह गुरबाज की शानदार पारी गई बेकार

अफगानिस्तान की तरफ से एक छोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज टिके रहे। उन्होंने 94 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। निचले क्रम में अल्लाह गजनफर ने जरूर 15 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। इसी वजह से टीम किसी तरह 169 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

एडेन मार्करम ने नाबाद पारी खेल टीम को दिलाई जीत

टार्गेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत सधी हुई रही। टोनी डी जोर्जी और कप्तान टेम्बा बवुमा ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 40 रन जोड़े। बवुमा ने 28 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली और जोर्जी ने 26 रन बनाए। हालांकि मिडिल ऑर्डर में रीजा हेंड्रिक्स कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और सिर्फ 18 रन ही बना सके। दक्षिण अफ्रीका ने 80 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एडेन मार्करम और त्रिस्तन स्टब्स ने पारी को संभाला। इन दोनों खिलाड़ियों ने 90 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। एडेन मार्करम ने इस दौरान 67 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 69 रन बनाए। जबकि त्रिस्तन स्टब्स ने 42 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now