Rahmat Shah run out during AFG vs SA 3rd ODI: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का अंतिम मुकाबला कई मायनों में खास रहा। सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि अफगानिस्तान टीम 2-1 से ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाब रही। वहीं अफगानिस्तान की पारी के दौरान मैदान पर रन आउट का एक मजेदार वाकया देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, 1 रन बनाकर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े अफगानी बल्लेबाज रहमत शाह भारी बदकिस्मती का शिकार हुए, जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज का इस तरह से आउट हो जाना, क्रिकेट इतिहास के दुर्लभ वाकयों में से एक है।
अफगानिस्तान की पारी के दौरान गेंदबाजी कर रहे लुंगी एनगीडी ने बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को नौवें ओवर की पांचवी गेंद फेंकी, जिस पर बल्लेबाज ने सामने की ओर शॉट खेला, लेकिन तभी गेंदबाज के हाथ से छूती से हुई गेंद दूसरे क्षोर पर खड़े रहमत शाह के शरीर पर लगने के बाद विकेटों पर लग गई। यह देखकर गुरबाज और रहमत दोनों बेहद निराश नजर आए। दरअसल, जिस वक्त गेंद विकेटों पर लगी, उस समय रहमत क्रीज से बाहर खड़े थे और इस तरह बदकिस्मती का शिकार होते हुए उन्हें रन आउट होना पड़ा। रहमत ने अपनी पारी में 6 गेंद खेलते हुए महज 1 रन बनाया और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज ने 89 रन बनाए, जो मैच का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी साबित हुआ।
अफगानिस्तान के लिए 100 से अधिक वनडे मैच खेल चुके हैं रहमत शाह
रहमत शाह लंबे समय से अफगानिस्तान वनडे टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस हालिया सीरीज में उनका प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा। इस सीरीज में रहमत 3 मैच में एक अर्धशतक की मदद से महज 59 रन ही बना सके। बता दें कि रहमत ने अफगानिस्तान के लिए अबतक कुल 124 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (9 टेस्ट, 114 वनडे और 1 टी20) खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 114 वनडे में 35.74 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 3789 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 29 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।