Rahul Dravid angry viral video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को बेहद शांत स्वभाव का माना जाता है। लेकिन पूर्व क्रिकेटर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। आप सोच रहे होंगे कि इतने शांत शख्सियत वाले व्यक्ति को गुस्सा क्यों आ गया।
दरअसल, मंगलवार शाम बेंगलुरु में एक ऑटो-रिक्शा चालक के साथ राहुल द्रविड़ की बहस हो गई। राहुल और ऑटो चालक के बीच बहस के दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको दिखाते हैं राहुल द्रविड़ का वीडियो और बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
गुस्से में लाल नजर आए टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़
दरअसल, मंगलवार शाम राहुल द्रविड़ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान हाई ग्राउंड्स ट्रैफिक पुलिस स्टेशन थाना क्षेत्र के पास उनकी कार की ऑटो से टक्कर हो गई, जिसके बाद वह बुरी तरह से भड़क उठे। उन्हें कन्नड़ भाषा में ड्राइवर से बहस करते हुए देखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल द्रविड़ की कार में जिस ऑटो को आम भाषा में पिकअप भी कहा जाता है, वह माल (सामान) से लोड था। इस घटना के बाद कार को टक्कर मारने वाले ड्राइवर के साथ द्रविड़ की बहस हुई।
वीडियो में बातचीत कन्नड़ भाषा में है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि द्रविड़ ऑटो ड्राइवर से कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि टक्कर के बाद उनकी कार में डेंट आ गया है। शायद इसी वजह से द्रविड़ भड़क गए। वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि राहुल अपनी कार को बार-बार देख रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि कहां-कहां डेंट आया है।
पुलिस में नहीं हुई इस मामले की शिकायत
फिलहाल, इस मामले में अभी तक कोई पुलिस शिकायत नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में कहा, “यह एक छोटी घटना थी, जिसे मौके पर ही सुलझाया जा सकता था, जिस वजह से शायद हमें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, चलते-चलते राहुल द्रविड़ ने ऑटो ड्राइवर से उसका फोन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर ले लिया था।"