राहुल द्रविड़ की रावलपिंडी में बादशाहत, 20 साल से नहीं टूटा खास रिकॉर्ड; बाबर आजम होंगे कामयाब?

Neeraj
राहुल द्रविड़ और बाबर आजम
राहुल द्रविड़ और बाबर आजम

Rahul Dravid Record in Rawalpindi: बांग्लादेश टीम इन दिनों पाकिस्तान (PAK vs BAN) के दौरे पर है। दोंनो देशों के बीच मंगलवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाना है। मेजबान देश होने के नाते पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। वहीं, पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी बांग्लादेश के मुकाबले काफी मजबूत है। रावलपिंडी पाकिस्तान के ऐतिहासिक मैदानों में से एक है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान इस मैदान पर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो पिछले 20 सालों से कायम है।

राहुल द्रविड़ ने उड़ाई थीं पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां

दरअसल, 2004 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली गई थी। सीरीज का आखिरी मैच रावलपिंडी में खेला गया था। हैरानी वाली बात ये है कि इस मैच में राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी करने के लिए नौवें नंबर पर उतरे थे। द्रविड़ ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए थे।

द्रविड़ की पारी की बदौलत भारत ने मैच को एक पारी व 131 रन से अपने नाम किया था और सीरीज को भी 2-1 सपना नाम करने में सफलता हासिल की थी। द्रविड़ के अलावा मुकाबले में और कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया था। द्रविड़ को ये पारी खेले हुए 20 साल हो गए हैं तब से लेकर अब तक रावलपिंडी में किसी भी बल्लेबाज ने इतनी बड़ी पारी नहीं खेली है। रावलपिंडी में ये किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया सबसे बड़ा स्कोर भी है।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या बाबर आजम पूर्व भारतीय हेड कोच के इस महारिकॉर्ड को तोड़ पाने में कामयाब होते हैं कि नहीं। बता दें कि बाबर आजम अब तक अपने टेस्ट करियर में दोहरा शतक नहीं लगा पाए हैं। उनके नाम 9 शतक हैं और 196 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश की WTC की अंक तालिका में पोजीशन

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पाकिस्तानी टीम 22 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है, जबकि बांग्लादेशी टीम 12 पॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर काबिज है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications