Kwena Maphaka Set to make Test Debut Against Pakistan: दक्षिण अफ्रीकी टीम इन दिनों पाकिस्तान की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने हैं। इस सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक जीत हासिल की थी। प्रोटियाज दूसरे मैच में भी अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दी है। इसमें 18 वर्षीय तेज गेंदबाज क्वेना मफाका का नाम भी शामिल है। केपटाउन में उनका टेस्ट डेब्यू होगा।
क्वेना मफाका का होगा टेस्ट डेब्यू
जनवरी 2003 में जब दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार न्यूलैंड्स, केपटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, तब क्वेना मफाका का जन्म भी नहीं हुआ था। शुक्रवार को जब वह दूसरे मैच में खेलने उतरेंगे, तो (18 साल और 270 दिन) सबसे कम उम्र में दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने का रिकॉर्ड पॉल एडम्स के नाम दर्ज था। उनका डेब्यू 18 साल 340 दिन की उम्र में हुआ था।
मफाका ने अब तक दो वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं। इसी के साथ क्वेना मफाका आईपीएल में भी खेल चुके हैं। IPL के आगामी सीजन में इस बार ये युवा गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेगा।
दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 में तीन बदलाव हुए हैं। केशव महाराज की टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा वियान मुल्डर भी उंगली की चोट से उबर कर टीम प्लेइंग 11 में चुने गए हैं। सेंचुरियन में डेब्यू पर बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित करने वाले कॉर्बिन बॉश को ड्रॉप कर दिया गया है। डेन पैटरसन और टोनी डी जोरजी भी इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। टोनी डी जोरजी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका।
गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 2 विकेट से मात दी थी। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। दूसरे टेस्ट को जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करना चाहेगी।