Corbin Bosch Big Record in SA vs PAK 1st Test: दक्षिण अफ्रीकी टीम इन दिनों पाकिस्तान की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन हो रहा है, जिसका पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच में 30 वर्षीय ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। अपने पहले ही मैच में उन्होंने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए इससे पहले किसी ने नहीं किया था।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के पूर्व ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश दक्षिण अफ्रीका के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में 4 विकेट लेने के साथ अर्धशतकीय पारी भी खेली है। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की। बॉश ने शान मसूद, साउद शकील, आमेर जमाल और नसीम शाह को अपना शिकार बनाया।
गेंद से कहर बरपाने के बाद उन्होंने बल्ले से भी जमकर धमाल मचाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज बॉश नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशकीय पारी खेली। बॉश ने 93 गेंदों में नाबाद 81 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल रहे।
बॉश ने अपने वनडे डेब्यू पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था और 40* रन की पारी खेली थी। अपने परफॉरमेंस से बॉश ने साबित कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर भरोसा जताकर एक दम सही फैसला किया है।
कॉर्बिन बॉश ने मोंडे जोंडेकी के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
अपनी नाबाद 81 रन की पारी के दौरान के दौरान कॉर्बिन बॉश ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, अब वह डेब्यू टेस्ट में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड मोंडे जोंडेकी के नाम दर्ज था। जोंडेकी ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 59 रन की पारी खेली थी।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में हासिल की 90 रन की बढ़त
इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 211 रन पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 301 रन बनाए और 90 रन की भड़त हासिल की। प्रोटियाज की ओर से सबसे बड़ी पार एडेन मार्करम ने खेली। उन्होंने 144 गेंदों में 89 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम इस समय बैकफुट पर नजर आ रही है।