3 teams never played IPL opening match: आईपीएल 2025 के शेड्यूल की घोषणा के साथ ही फैंस में आगामी सीजन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस बार का सीजन 22 मार्च से शुरू होगा और पहला मैच पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच लीग में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं और इनके बीच राइवलरी काफी तगड़ी है। इसी वजह से वजह से पहले ही मैच में फैंस को रोमांच देखने का मौका मिल सकता है।
फैंस चाहते हैं कि उनकी पसंदीदा टीम ही आईपीएल का ओपनिंग मैच खेले और यह अवसर कई टीमों को काफी बार मिला है। हालांकि लीग के 17 साल के इतिहास में अभी तक कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जिन्हें कभी भी सीजन का पहला मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. लखनऊ सुपर जायंट्स
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स को भी अभी तक एक भी ओपनिंग मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि इस टीम का सफर लीग में अभी सिर्फ लगभग चार साल का ही हुआ है। एलएसजी ने अपने पहले दो सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था लेकिन पिछले सीजन टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इस बार नए कप्तान ऋषभ पंत पर ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
2. पंजाब किंग्स
आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम पहले सीजन से ही खेलती नजर आ रही है। पहले इस टीम का नाम किंग्स XI पंजाब था लेकिन कुछ सीजन बाद इसे बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया गया। हालांकि, इससे पंजाब की किस्मत नहीं बदली और वह अभी एक भी बार ख़िताब नहीं जीत पाई है। खिताब जीतने में नाकाम रहने वाली इस टीम को किसी भी सीजन में ओपनिंग मैच खेलने का भी मौका नहीं मिला है।
1. राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल के उद्धघाटन सीजन में ही चैंपियन बनने वाली राजस्थान रॉयल्स को भी अभी तक एक भी बार सीजन के ओपनर में खेलने का मौका नहीं मिला है। 2008 में चैंपियन होने के बावजूद अगले सीजन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में देखना होगा कि कब इस टीम का ओपनर मैच खेलने का इंतजार खत्म होता है।