Kwena Maphaka in South Africa ODI Team: दक्षिण अफ्रीका अपने घर पर पाकिस्तान की मेजबानी कर रहा है। दोनों टीमों के बीच तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज होनी है और सबसे पहले टी20 मैच खेले जा रहे हैं। पहला मैच 10 दिसंबर को खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। इस सीरीज के पहले मैच में बाबर आजम को डक पर आउट होने वाले क्वेना मफाका का वनडे स्क्वाड में भी चयन हुआ है और अब यह गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर के फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर सकता है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी है।
क्वेना मफाका की राजस्थान में शामिल होते ही चमकी किस्मत
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के इस 18 वर्षीय तेज गेंदबाज पर दांव लगाया था और उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इससे पहले पिछले सीजन में मफाका को मुंबई इंडिंयस ने डेब्यू का मौका दिया था लेकिन फिर जल्द ही उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। अब इस गेंदबाज को इंटरनेशनल स्तर पर आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। मफाका अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अभी तक 4 मैच खेल चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना मजबूत स्क्वाड
चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका ने अनकैप्ड क्वेना मफाका के अलावा अन्य कोई नया चेहरा नहीं चुना है। आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल होकर बाहर होने वाले टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है और वह पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी करते नजर आएंगे। इसके अलावा कगिसो रबाडा, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज और तबरेज शम्सी की भी वापसी हुई है। शम्सी ने एक साल पहले वनडे मुकाबला खेला था और वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा नहीं हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, टोनी डी जॉर्जी, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन