IND vs BAN, Test Series: श्रीलंका दौरे के खत्म होने के बाद से भारतीय टीम (Team India) ब्रेक पर है। अब टीम इंडिया अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक्शन में दिखेगी। बांग्लादेश भारत के दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में किन खिलाड़ियो को मौका मिलता है ये देखने वाली बात होगी। वहीं, एक ऐसा खिलाड़ी भी जिसका सीरीज से पत्ता कटना लगभग तय है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम रजत पाटीदार है।
टेस्ट सीरीज से कटेगा रजत पाटीदार का पत्ता
31 वर्षीय खिलाड़ी की गिनती एक धाकड़ बल्लेबाज के तौर पर होती है, जिनके घरेलू क्रिकेट में आंकड़े काफी जबरदस्त हैं। पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला था। हालांकि, दाएं हाथ का खिलाड़ी उस मौके को भुना पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ था।
पाटीदार ने तीन मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए थे। इस लचर प्रदर्शन की वजह से वह काफी ज्याद ट्रोल भी हुए थे। अब बीसीसीआई पाटीदार को फिर से मौका देने की गलती नहीं करेगा। पहले से कई उम्दा खिलाड़ी स्क्वाड में चुने जाने की उम्मीद लगाए बैठे।
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल से होगी लाजवाब प्रदर्शन की उम्मीद
इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया था। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अपनी टीम को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। भारतीय टीम और फैंस को एक बार फिर से इन दोनों युवा बल्लेबाजों से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन में अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखने के लिए में मेन इन ब्लू सीरीज के दोनों मैचों को जीतना चाहेगी। दूसरी तरफ, बांग्लादेशी टीम भारत के खिलाफ दमखम दिखाना चाहेगी। उसके ज्यादातर खिलाड़ियो को भारत की पिचों पर खेलने का अच्छा-खासा अनुभव भी है।
बांग्लादेश के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट- 19-23 सितम्बर, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
दूसरा टेस्ट- 27 सितम्बर-1 अक्टूबर, ग्रीन पार्क, कानपूर
टी20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी20- 6 अक्टूबर, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
दूसरा टी20- 9 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
तीसरा- टी20- 12 अक्टूबर, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद