Ramandeep Singh expressed his Desire to Open: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच अब धीरे-धीरे मैचों के साथ ही बढ़ता जा रहा है। जहां हर दिन के बाद मजा दोगुना हो रहा है। आईपीएल 2025 में कारवां अपने दूसरे हफ्ते को पूरा करने की तरफ है। जहां कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। तो कुछ टीमें इस छोटे से सफर में राह भटकती हुई नजर आ रही है। जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का हाल कुछ खास नहीं है।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन में अब तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जहां उन्हें सोमवार को मुंबई इंडियंस के हाथों 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में केकेआर का जिस तरह से शर्मनाक प्रदर्शन दिखा था। इसके बाद तो अब टीम के खिलाड़ियों में भी काफी निराशा नजर आ रही है।
रमनदीप सिंह केकेआर के लिए करना चाहते हैं ओपन
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। जिसके बाद अब टीम के ही एक युवा खिलाड़ी ने ओपनिंग करने की इच्छा जाहिर कर दी है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर रमनदीप सिंह हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी की शुरुआत करने की इच्छा जाहिर की है।
जी हां... केकेआर के रिटेन किए गए स्टार खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद अपने मन की बात सामने रखी है। इस मैच में मिली करारी शिकस्त के बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा,
"मैं चाहता हूं कि ओपनर करा दें मुझे, मेरी तो यही कोशिश रहती है।"
वैसे रमनदीप सिंह ने ये बात मजाकिया अंदाज में कही थी। आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में रमनदीप सिंह ने 12 गेंद में 22 रन की पारी खेली थी। वो अपनी टीम के लिए इस मैच में दूसरे सबसे हाईएस्ट स्कोरर रहे।
वैसे आपको बता दें कि रमनदीप सिंह टीम के लिए फिनिशर का रोल अदा करते हैं जो नंबर-7 या नंबर-8 पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं और उन्होंने आईपीएल में पिछले कुछ कुछ आकर्षक पारियों से फैंस का दिल जीता था।